शिक्षा

MP Board Result 2023: MPBSE रविवार तक जारी कर सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 28, 2023 | 9:48 AM IST

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) अब कभी भी एमपी बोर्ड 2023 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Results 2023) घोषित कर सकता है। खबरों के मुताबिक, एमपी बोर्ड के रिजल्ट को इस महीने के खत्म होने से पहले निकाल सकता है।

हालांकि, एमपी बोर्ड कंट्रोलर बलवंत वर्गा ने न्यूज9 से कहा कि एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम के परिणाम मई के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट– mpresults.nic.in  पर अपना स्कोर देख सकेंगे।

स्टूडेंट्स से निवेदन है कि वह रिजल्ट से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए MPBSE की ऑफिशियल साइट पर ही जाएं।

रिजल्ट जारी होने में अभी ठोड़ा समय है, ऐसे में छात्रों को ये जानना जरूरी है के एग्जाम में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी हैं…

MP Board Results 2023: पास होने के लिए इतने नंबर लाना अनिवार्य

एमपी बोर्ड 10वीं -12वीं एग्जाम में पास होने के लिए  छात्र-छात्राओं को हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

MP Board Results 2023: फेल होने पर क्या करना होगा

अगर एमपी बोर्ड मैट्रिक या इंटरमीडिएट का कोई छात्र 3 विषय में फेल होता है तो उसे अगले साल फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा। फेल हुए छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने ही होंगे।

यदी किसी छात्र को एमपीबीएसई दसवीं, बारहवीं परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं है तो फिर वह स्क्रूटनी एग्जाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोसेस से जुड़ी जानकारी आप MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

किन वेबसाइट पर देख सकेंगे एमपी बोर्ड का रिजल्ट

एमपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाना होगा। इसके अलावा, स्टूडेंट को अपना हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट देखने के लिए पोर्टल पर अपना एग्जाम रोल नंबर और अन्य सभी विवरण को भी दर्ज करना होगा।

 

First Published : April 28, 2023 | 9:48 AM IST