शिक्षा

IGNOU December TEE 2023 : 7 अप्रैल को होने वाली परीक्षा हुई स्थगित, चेक करें नया शेड्यूल

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 06, 2023 | 9:43 AM IST

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने 7 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है। बता दें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए दिसंबर सेशन परीक्षा (TEE) अब 21 अप्रैल, 2023 को होगी। हालांकि, बाकी की परीक्षाओं की तारीख और समय समान ही रहेगा।

IGNOU ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी की थी। जिन छात्रों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि दिसंबर टीईई 2022 के लिए परीक्षा 5 से शुरू हो चुकी है और 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल के मुताबिक, IGNOU’ दिसंबर टीईई परीक्षा 2023 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। वहीं, इवनिंग शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखें

1. IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर आपको – दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा ।
4. इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें और कार्यक्रम का चयन करें।
5. अब आपको इग्नू दिसंबर टीईई का एडमिट कार्ड PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले लें

First Published : April 6, 2023 | 9:43 AM IST