शिक्षा

CBSE 10th,12th Board Exams 2023: बोर्ड ने परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 22, 2023 | 12:29 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE 10th-12th Board Exams 2023) 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड एग्जाम के बीच सीबीएसई ने स्कूल और एग्जाम सेंटर के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है।

बोर्ड ने ये दिशा-निर्देश उन सभी स्कूलों के लिए जारी किए हैं जो कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी आंसर शीट्स को प्लास्टिक की थैलियों से तभी पैक किया जाए जब बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित रीजनल ऑफिस को डाक सेवाओं के माध्यम से भेजी जाएं।

CBSE ने यह भी कहा कि अगर इन आंसर कॉपियों को व्यक्तिगत रूप से या सिटी कॉर्डिनेटर के सहयोग से Regional Office में भेजा जाता है तो प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा बोर्ड ने यह भी सूचित किया है कि कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के दौरान कोई व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजा जाना चाहिए, भले ही वह संदेश CBSE के साथ हो या बोर्ड परीक्षा के संचालन से संबंधित किसी अन्य अधिकारी के साथ।

अपने नोटिस में बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि एग्जाम के पेपर के बारे में सभी कमेंट इस लिंक parikshasangam.cbse.gov.in/frmSchConduct?REF=Exam%20Activities के जरिए भेजी जाएं।

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। क्लास 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक हैं। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक हैं।

इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 16.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है और क्लास 10वीं के लिए 21.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

First Published : February 22, 2023 | 12:29 PM IST