विविध

‘Animal’ ने 16 दिन में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज हुई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2023 | 3:41 PM IST

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के 16 दिन के अंदर दुनियाभर में कुल 817.36 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ के प्रोडक्शन हाउस ‘टी सीरीज’ ने ‘एक्स’ पर फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए।

‘टी सीरीज’ ने लिखा, ‘‘बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जादू बरकरार है। फिल्म 16 दिन में दुनियाभर में 817.36 करोड़ रुपये कमा चुकी है।’’ फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

First Published : December 17, 2023 | 3:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)