facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

SC के आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर राजनीति से बॉलीवुड तक तीखी प्रतिक्रिया

कुत्ते आवारा नहीं हैं, बल्कि समुदाय का हिस्सा हैं और बहुत से लोग इनसे विशेष लगाव रखते हैं। 

Last Updated- August 12, 2025 | 11:40 PM IST
tata with street dogs
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और इस फैसले को बेजुबान जानवरों के साथ अन्याय बताया जा रहा है। सबसे सख्त प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से आई, जिन्होंने मंगलवार को कहा कि अदालत का फैसला दशकों पुरानी मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से उलट है। उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस आदेश को अमानवीय व्यवहार बताया। नई दिल्ली में मंगलवार को पशुप्रेमियों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और शीर्ष न्यायालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरी तरह से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश क्रूर, अदूरदर्शी है और इसमें करुणा का अभाव है।’ विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ये बेजुबान जीव कोई ‘समस्या’ नहीं हैं, जिन्हें मिटाना पड़े। गांधी ने कहा, ‘आश्रय स्थल, बधियाकरण, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल बिना किसी क्रूरता के सड़कों को सुरक्षित रख सकते हैं।’ कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि शहर के सभी आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय स्थलों में भेजने का कदम उनके साथ ‘बेहद अमानवीय’व्यवहार होगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि कुत्ते सबसे सुंदर और सौम्य प्राणी हैं तथा वे इस तरह ‘क्रूर बर्ताव’के हकदार नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस  के सांसद साकेत गोखले ने भी इस संबंध में प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर  दलील दी कि उच्चतम न्यायालय का निर्देश पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 का उल्लंघन करता है।

मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी इस संबंध में प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई को पत्र लिखा और अपने निर्देश की समीक्षा करने और उसमें संशोधन का आग्रह किया। जॉन अब्राहम को ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया का पहला मानद निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि कुत्ते आवारा नहीं हैं, बल्कि समुदाय का हिस्सा हैं और बहुत से लोग इनसे विशेष लगाव रखते हैं।  तेलुगू अभिनेता अदिवी शेष ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को बड़े पैमाने पर पकड़ने को लेकर दिए गए निर्देश पर पुनर्विचार करने की अपील की है। 

First Published - August 12, 2025 | 11:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट