facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

राज्यों की भागीदारी से संवारे जाएंगे शीर्ष 50 पर्यटन स्थल, चुनिंदा पर्यटक समूहों के लिए ई-वीजा सुविधाएं और वीजा शुल्क में छूट

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को बजट में 2,534.93 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह बजट अनुमान 2479.62 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है।

Last Updated- February 01, 2025 | 11:04 PM IST
Budget

देश भर में शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित कर संवारा जाएगा। आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख स्थलों के होटलों को एक विशिष्ट सूची में शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता और विकास के लिए बेहतर समर्थन मिलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश बजट में पर्यटन को रोजगार सृजन का एक महत्त्वपूर्ण साधन बताया और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कौशल विकास तथा यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से कई पहल की पेशकश की। अपना आठवां लगातार केंद्रीय बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार मुद्रा ऋण देकर ‘होमस्टे’ (ठहरने के लिए घर जैसा स्थान) को बढ़ावा देगी और यात्रियों के लिए पहुंच बढ़ाने के वास्ते पर्यटन स्थलों तक संपर्क में सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार चुनिंदा पर्यटक समूहों के लिए सुव्यवस्थित ई-वीजा सुविधाएं और वीजा शुल्क में छूट भी शुरू करेगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। 

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को बजट में 2,534.93 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह बजट अनुमान 2479.62 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। पिछले साल के संशोधित अनुमान 850.36 करोड़ रुपये का था। सीतारमण ने कहा, ‘हम आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों सहित अपने युवाओं के लिए गहन कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करके रोजगार आधारित विकास को सुविधाजनक बनाएंगे।’ वित्त मंत्री ने कहा कि जो राज्य पर्यटन स्थलों की बेहतर देखभाल करेंगे उन्हें प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन मिलेगा। सीतारमण ने कहा कि सरकार गौतम बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े स्थलों के लिए विशेष पहल पर ध्यान देगी। ‘हील इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत चिकित्सा पर्यटन को भी सार्वजनिक-निजी भागीदारी, क्षमता निर्माण और वीजा मानदंडों में ढील के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा। 

First Published - February 1, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट