facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Tomato Price: टमाटरों की कीमतों में 700% उछाल ने किसानों को किया मालामाल, महाराष्ट्र के कपल ने कमाए 2.4 करोड़

खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली में टमाटर का रिटेल प्राइज 178 रुपये किलो थीं, जो 1 जनवरी से 700 फीसदी से भी ज्यादा है।

Last Updated- July 18, 2023 | 4:45 PM IST
Tomato Price: General public got relief from tomato inflation, prices fell by 22.4 percent in a month आम जनता को टमाटर की महंगाई से मिली राहत, एक महीने में कीमतों में आई 22.4 प्रतिशत की गिरावट

टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में आये आठ गुना उछाल ने भारत के कुछ किसानों का मालामाल कर दिया है। हालांकि, उनका यह अप्रत्यक्ष लाभ बारिश में कमी और आने वाले हफ्तों में सप्लाई बेहतर होने के साथ थम सकता है।

खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली में टमाटर का रिटेल प्राइज 178 रुपये किलो थीं, जो 1 जनवरी से 700 फीसदी से भी ज्यादा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश के चलते सप्लाई के बाधित होने के वजह से हुई बढ़ोतरी ने उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है। टमाटर इतना मंहगा हो गया है कि कई परिवारों ने अस्थायी रूप से टमाटर खरीदना बंद कर दिया है।

टमाटर की कीमतों में आये तूफ़ान से उत्पादक उत्साहित 

टमाटर देश के मुख्य व्यंजनों का एक आवश्यक तत्व है और लगभग हर सब्जी में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, टमाटर की कीमतों में आये तूफ़ान से उत्पादक उत्साहित हैं।

ईश्वर गायकर ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सोनाली ने चालू सीजन में अब तक 2.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले 15 लाख रुपये था। गायकर पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में जुन्नार के पास 12 एकड़ (4.9 हेक्टेयर) भूमि पर टमाटर की खेती करते हैं।

खेतों की देखभाल के लिए 60 से 70 दैनिक श्रमिकों को नियुक्त करने वाला यह कपल इस क्षेत्र में टमाटर के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में उभरा है। ईश्वर को सेलिब्रिटी का दर्जा मिल गया है और स्थानीय मीडिया वाले एक इंटरव्यू के लिए कतार में खड़े हैं।

अभी भी टमाटर की सप्लाई कम, मांग मजबूत  

2021 के इसी सीज़न में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान झेलने वाले ईश्वर ने कहा, “लगभग डेढ़ महीने पहले, टमाटर की कीमत मुश्किल से 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम थी और अभी भी सप्लाई कम है, जबकि मांग मजबूत बनी हुई है।”

इस कपल ने हाल के सप्ताहों में लगभग 350 टन टमाटर की सप्लाई की है और जल्द ही 150 टन टमाटर और बेचने की उम्मीद है। हालांकि, यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है। बता दें कि वे हर साल तीन फसल काटते हैं, वर्तमान फसल 120 से 140 दिन पुरानी है।

उल्लेखनीय है कि मानसून के साथ देश के हिस्सों में हो रही भीषण वर्षा के चलते कई राज्यों में ट्रांसपोर्टेशन की परेशानी आई है। इस वजह से खाने-पीने के समान और ख़ास कर टमाटर की कीमतों में तूफ़ान आया हैं।

टमाटर की कीमतों में उछाल का मुद्दा अखबारों के पहले पेज से लेकर सोशल मिडिया मंचों पर खूब चर्चा में है और उपभोक्ता इस स्थिति के लिए वर्षा और अधिकारियों को समान रूप से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

इस साल टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी असामान्य

इस बीच सरकार ने कुछ राहत पहुंचाने के लिए कई जगहों पर मोबाईल वैन लगाई है, जो बाजार से कम दाम में टमाटर बेचेंगे। हालांकि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में इसकी कीमतें फिर भी बहुत ज्यादा है।

टमाटर की कीमत आम तौर पर जुलाई और अगस्त के बरसात के महीनों में अधिक बढ़ती है, लेकिन इस साल कीमत में बढ़ोतरी असामान्य है।

First Published - July 18, 2023 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट