facebookmetapixel
Market This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आया

बढ़ी पगार भी न हो कहीं ईद का चांद

Last Updated- December 05, 2022 | 5:10 PM IST

वेतन आयोग की सिफारिशों का आना मानो रियल एस्टेट के लिए ईद का चांद था, जो निकला तो बस कुछ ही समय के लिए।


बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में रियल एस्टेट उद्योग से जुड़ी ओमैक्स लिमिटेड के शेयरों में 5.80 प्रतिशत, पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में 2.94 प्रतिशत और अंसल हाउसिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में 4.12 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। बावजूद इस तेजी के जानकारों का मानना है कि कहीं रीयल एस्टेट उद्योग के  ख्वाब ख्वाब ही न रह जाएं।


रीयल एस्टेट के जानकारों का कहना है कि इन सिफारिशों के अमल में आने के बावजूद उद्योग तक इसका बहुत फायदा नहीं पहुंच पाएगा। ‘छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद सस्ते मकानों की बिक्री में कुछ दिनों की तेजी आ सकती है। हमारी इससे बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं, लेकिन थोड़ा परिवर्तन बाजार में देखने को मिल सकता है।’ यह कहना है डीएलएफ के समूह कार्यकारी निदेशक राजीव तलवार का।


कुछ रीयल एस्टेट कंपनियां ऐसी भी हैं, जो वेतन आयोग की सिफारिश को काफी साकारत्मक दृष्टि से देख रही हैं। उनके लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृध्दि खुशखबरी से कम नहीं हैं। पार्श्वनाथ डेवलपर के चेयरमैन प्रदीप जैन का कहना है, ‘अभी जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं वे किराए के मकान या सरकारी फ्लैटों में रहते हैं। इसके बाद एकमुश्त बड़ी रकम और मासिक वेतन में हुए इजाफे का इस्तेमाल वे सीधे-सीधे रियल एस्टेट में निवेश के साथ करने वाले हैं।’


प्रदीप जैन का कहना है, ‘हर साल घर की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में होम लोन की ब्याज दरों में कमी शायद हो सकती है, लेकिन अगर ब्याज दरें इतनी भी रहीं तब भी लोगों की कर्ज चुकाने की क्षमता के बढ़ने से रियल एस्टेट विशेषकर रिहायशी क्षेत्र में तेजी जरूर आएगी।’

First Published - March 27, 2008 | 2:31 AM IST

संबंधित पोस्ट