उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा दूसरी पारी का कार्यभार संभालने के साथ ही एक बार फिर से जिलों और शहरों के नाम बदलने की कवाद शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों से नाम बदलने के प्रस्ताव आने लगे हैं। प्रदेश सरकार में भी नाम बदलने को लेकर मंथन शुरू हो गया है। योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज किया गया था। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय करने की अनुशंसा की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था।
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश में 12 जिलों के नाम बदलने को लेकर मुहिम शुरू की गई है। इनमें से कई जिलों का नाम बदलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्ताव दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि 12 जिलों के नाम बदलने को लेकर विचार हो सकता है। इनमें सबसे पहले अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम बदले जाने की खबर है। इन छह जिलों से सरकार को नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। गैर जिला मु यालय वाले शहरों में सहारनपुर के देवबंद का नाम भी बदल कर देववृंद किया जा सकता है। देवबंद का नाम बदलने को लेकर वहां के विधायक ब्रजेश कुमार ने प्रस्ताव दिया है। अलीगढ़ की जिला पंचायत ने जिले का नाम बदल कर हरिगढ़ या आर्यगढ़ करने का, फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने जिले का नाम पांचाल नगर करने का प्रस्ताव भेजा है।