facebookmetapixel
अमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनायाEditorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूटSEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहीं

अचानक से नहीं लगा कच्चे तेल पर टैक्स, लगातार हो रही थी चर्चा- सीतारमण

Last Updated- December 11, 2022 | 3:57 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर अचानक नहीं, बल्कि उद्योग के साथ नियमित परामर्श के साथ वसूला जा रहा है। 

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विंडफॉल टैक्स यानी अप्रत्याशित लाभ कर को अचानक लगाया गया कर कहना ठीक नहीं है, क्योंकि इसका निर्धारण उद्योग के साथ परामर्श के साथ किया जाता है। 

वित्त मंत्री ने एलारा कैपिटल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘उद्योग को पूरी तरह भरोसे में लेने के बाद ही इस विचार को लागू किया गया।’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘जब हमने इस बारे में सुझाव दिया, और उद्योग जगत से कहा था कि हर 15 दिनों में कर की दर की समीक्षा की जाएगी और हम ऐसा कर भी रहे हैं।’’ 

वैश्विक सूचकांक में बांड को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि महामारी के बाद से कई चीजें बदल गई हैं। कोषों की आवक के मामले में खासतौर से ऐसा है। सीतारमण ने कहा कि फंड की आवक उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। निश्चित रूप से इसकी बड़ी वजह महामारी है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मैं जल्द ही इस पर एक तार्किक निष्कर्ष की उम्मीद करती हूं।’’ 

यह पूछने पर कि क्या सरकार कर-GDP अनुपात बढ़ाने की योजना बना रही है? इसपर उन्होंने कहा कि कर आधार को बड़ा करना एक ऐसा मुद्दा है, जिसके लिए बहुत अधिक परामर्श और विश्लेषण की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा अधिक उचित ढंग से तथा तकनीक की मदद से किया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए बहुत सी चीजों को फिर से आकार देना होगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए डिजिटलीकरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचा सबसे महत्वपूर्ण साधन हैं।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया कई नई चुनौतियों का सामना कर रही है। 

First Published - September 5, 2022 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट