ताजा खबरें

Stocks to watch: अदाणी ट्रांसमिशन, HDFC AMC, सन फार्मा समेत Coal India के शेयर फोकस में, दांव लगाने से पहले कर लें चेक

ग्लोबल लेवल पर, अमेरिकी बाजार डाउ जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 सूचकांकों में 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 20, 2023 | 8:56 AM IST

Stocks to watch on June 20, 2023: घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी गिरावट जारी रह सकती है। सुबह 7:32 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक से अधिक गिरकर 18,817 के स्तर पर आ गया।

ग्लोबल लेवल पर, अमेरिकी बाजार डाउ जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 सूचकांकों में 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, एशियाई बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बड़े पैमाने पर मिलाजुला कारोबार हुआ।

इसके अलावा चीन के केंद्रीय बैंक के ऋण दरों में कटौती के बाद चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.5 प्रतिशत तक लुढ़क गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी 200, जापान का निक्केई 225 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ।

Adani Transmission: कंपनी को योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली। कंपनी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के रास्तों का मूल्यांकन करेगी। ऐसे में कंपनी के शेयर में हलचल की संभावना है।

Interglobe Aviation: एयरलाइन ऑपरेटर ने पेरिस एयरशो के पहले दिन 500 एयरबस A320 फैमिली के विमानों का ऑर्डर दिया, जिससे यह एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा आर्डर बन गया।

Coal India: सरकार कोल इंडिया के कर्मचारियों को बेचेगी 92 लाख शेयर, OFS के जरिये 21 जून से शुरू होगी बिक्री। कोल इंडिया का कर्मचारी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) बुधवार यानी 21 जून से खुलेगा और शुक्रवार, 23 जून को बंद होगा। सरकार की कोल इंडिया में 92.44 लाख शेयर या 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने कर्मचारियों को बेचने की योजना है। इसमें प्रति शेयर की कीमत 226.10 रुपये होगी।

HDFC AMC: यूके स्थित निवेश फर्म abrdn इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट मंगलवार से अपने ब्लॉक सौदों के जरिये कंपनी में 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी को बंद कर देगी। कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को 1,892 रुपये रहा।

ITC: इस समूह ने Mother Sparsh कंपनी के और शेयर हासिल करने के लिए निश्चित समझौते किए। शेयरों के अधिग्रहण के बाद Mother Sparsh में कंपनी की हिस्सेदारी 22 फीसदी से बढ़कर 26.5 फीसदी हो जाएगी।

Sun Pharma: फार्मा दिग्गज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सन फार्मा कनाडा ने बताया कि हेल्थ कनाडा ने उसकी क्रीम ‘विनलेवी’ को मंजूरी दे दी है। इस क्रीम का इस्तेमाल 12 साल या उससे अधिक उम्र में मुँहासे का इलाज करने के लिए किया जाता है।

Tata Power: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी चालू वित्त वर्ष में नवीकरणीय, वितरण, पारेषण और सौर उपकरण निर्माण क्षमता पर ध्यान देने के साथ अपने पूंजीगत व्यय को दोगुना करके 12,000 करोड़ रुपये करने की योजना बना रही है।

HPCL: कंपनी ने भारत में सह-ब्रांडेड एचपी-पेट्रोमिन एक्सप्रेस वाहन सेवा केंद्र खोलने के लिए सऊदी अरब की पेट्रोमिन कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी – ऑटोमिन कार सर्विसेज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऐसे में HPCLके शेयर पर भी नजर रखी जा सकती है।

Zydus Lifesciences: फार्मा प्रमुख को अपनी जेनेरिक एंटीबायोटिक मिनोसाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड विस्तारित-रिलीज़ टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिल गई है। इसका इस्तेमाल गंभीर मुंहांसे ठीक करने के लिए किया जाता है।

First Published : June 20, 2023 | 8:56 AM IST