केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज में काम आने वाली दवाई लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की है। इस दवाई का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए किया जाता है। रसायन और उर्वरक मंत्री गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘लिपोसोमल एंफोटेरिसिन बी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, आज सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को दवा की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की गई हैं।’
