क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपने विश्लेषण में आज कहा कि जनवरी में घरेलू हवाई यातायात की वृद्धि दर इसके पहले महीने की तुलना में 3.5 प्रतिशत सुस्त हुई है।
इक्रा ने कहा, ‘भारत के उड्डयन क्षेत्र में घरेलू यात्रियों के मामले में जनवरी महीने में रिकवरी जारी रही। बहरहाल दिसंबर 2020 की तुलना में जनवरी 2021 में वृद्धि की रफ्तार करीब 3.5 प्रतिशत सुस्त हुई है और 76 लाख यात्रियों ने यात्रा की।’ दिसंबर महीने में घरेलू एयरलाइंस में 73 लाख लोगों ने उड़ान भरी थी और इसमें पिछले महीने की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई थी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को अभी जनवरी में यातायात के आंकड़े जारी करने हैं। इक्रा में वाइस प्रेसीडेंट किंजल शाह ने कहा, ‘उड़ानोंं की संख्या भी पहले दिन के 416 से बढ़कर 240वें दिन (18 जनवरी, 2021 को) 2,294 हो गई। जनवरी 2021 में रोजाना औसतन 2,190 उड़ानें हुईं, जो जनवरी 2020 की औसत रोजाना 3,080 उड़ानों की तुलना में बहुत कम है, हालांकि यह दिसंबर 2020 की करीब 2,048 उड़ानों की तुलना में बेहतर है। डनलकी 2021 में प्रति उड़ान औसत यात्रियों की संख्या 111 थी, जबकि जनवरी 2020 में प्रति उड़ान यात्रियों की औसत संख्या 134 थी।’ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिसंबर से क्षमता की 80 प्रतिशत उड़ानों के परिचालन की अनुमति दे दी थी। अभी भी एयरलाइंस अपनी क्षमता के करीब 70 प्रतिशत उड़ानों का ही परिचालन कर रही हैं।
मुंबई में सीएनजी, पीएनजी हुई महंगी
मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में पाइप के जरिए गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी महानगर गैस ने सोमवार को कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) का भाव 1.5 रुपये प्रति किलो और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोईं गैस (पीएनजी) का भाव 95 पैसा प्रति घन मीटर ऊंचा कर दिया। सरकारी क्षेत्र की कंपनी ने कहा है कि उसने कोविड19 महामारी के दौरान परिचालन, कर्मचारी और स्थाई खर्चों में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए इन ईंधनों के भाव बढ़ाए हैं। भाषा