महामारी में वरिष्ठों ने कम लिया बीमा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:47 AM IST

ऐसे समय पर जब महामारी के कारण देश में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की मांग जोर पकड़ रही है तब अन्य आयु श्रेणियों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों के बीच इसकी संख्या कम रही है। यह आंकड़ा बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीबाजारडॉटकॉम ने जारी किया है।
पॉलिसीबाजारडॉटकॉम की ओर से बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 60 से 80 वर्ष के आयु समूह के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में पॉलिसी खरीदने की दर 15 फीसदी रही जबकि 18-40 वर्ष के आयु वर्ग में पॉलिसी खरीदने की दर 45 फीसदी रही। यह स्थिति तब है जब कहा जा रहा था कि युवाओं के मुकाबले बुजुर्गों को वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
इसके अलावा, अप्रैल से दिसंबर 2020 की अवधि में बच्चों द्वारा अपने माता पिता के लिए खरीदे गए स्वास्थ्य पॉलिसियों की हिस्सेदारी 12.2 फीसदी रही।

First Published : February 3, 2021 | 11:51 PM IST