ऐसे समय पर जब महामारी के कारण देश में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की मांग जोर पकड़ रही है तब अन्य आयु श्रेणियों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों के बीच इसकी संख्या कम रही है। यह आंकड़ा बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीबाजारडॉटकॉम ने जारी किया है।
पॉलिसीबाजारडॉटकॉम की ओर से बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 60 से 80 वर्ष के आयु समूह के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में पॉलिसी खरीदने की दर 15 फीसदी रही जबकि 18-40 वर्ष के आयु वर्ग में पॉलिसी खरीदने की दर 45 फीसदी रही। यह स्थिति तब है जब कहा जा रहा था कि युवाओं के मुकाबले बुजुर्गों को वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
इसके अलावा, अप्रैल से दिसंबर 2020 की अवधि में बच्चों द्वारा अपने माता पिता के लिए खरीदे गए स्वास्थ्य पॉलिसियों की हिस्सेदारी 12.2 फीसदी रही।