facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

SEBI Board meeting today: क्या सस्ता होगा म्यूचुअल फंड में निवेश, आज की बैठक में फैसला करेगी सेबी

इस बैठक में सेबी कुल खर्च अनुपात (TER) में बदलाव कर सकता है। अगर सेबी टीईआर को घटाने का फैसला करता है तो इससे योजनाओं में निवेश की लागत घट जाएगी।

Last Updated- June 28, 2023 | 11:30 AM IST
Aeroflex Industries IPO approved by SEBI

बाजार नियामक सेबी की आज या यानी 28 जून को बोर्ड बैठक है। इस बैठक में सेबी कुल खर्च अनुपात (TER) में बदलाव कर सकता है। अगर सेबी टीईआर को घटाने का फैसला करता है तो इससे योजनाओं में निवेश की लागत घट जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज की बैठक के बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करना सस्ता हो सकता है। साथ ही सेबी फंड मैनेजरों के लिए नियमों और कानूनों को सख्त कर सकती है।

बता दें, फंड कंपनियां निवेशकों से सालाना आधार पर टीईआर वसूलती हैं। सेबी ने 18 मई को कहा था, ‘म्यूचुअल फंडों को टीईआर को एक समान बनाना चाहिए, न कि स्कीम के स्तर पर।’

यानी की फंड हाउस की सभी इक्विटी या डेट स्कीम को प्रबंधित परिसंपत्तियों के आधार पर टीईआर चार्ज करना होगा। अगर इस प्रस्तावों को आज की बैठक में लागू किया गया तो इससे म्यूचुअल फंड के निवेशकों की निवेश पर लागत 0.5 से 20 फीसदी तक घट जाएगी।

बता दें, 29 मार्च को हुई पिछली बोर्ड बैठक में, बाजार नियामक के बोर्ड ने म्युचुअल फंड, वैक​ल्पिक निवेश फंड (एआईएफ), डेट मार्केट और कॉरपोरेट प्रशासन जैसे क्षेत्रों में कई सुधारों को मंजूरी प्रदान की थी।

सितंबर और दिसंबर की पिछली बोर्ड बैठकों में, SEBI के बोर्ड ने एक दर्जन से ज्यादा प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें मंजूरी प्रदान की थी।

First Published - June 28, 2023 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट