सरकार के सरदार भी सख्त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:03 PM IST

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जमशेदपुर में स्टील कंपनियों को आगाह किया कि वे स्टील की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर कीमतें बढ़ाने की कोशिश न करें।


हालांकि बोकारो में इस बात का जिक्र उन्होंने सीधे-सीधे नहीं किया, लेकिन उनके भाषण में यह जरूर लिखा था-स्टील कंपनियां अगर मांग का फायदा उठाता कीमत बढ़ाने की कोशिश करती हैं, तो सरकार इस पर अंकुश के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।


उन्होंने स्टील की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई और स्टील कंपनियों से कहा कि वे कम समय में अधिक लाभ कमाने की बजाय लंबी अवधि के लाभ पर ध्यान दें। इसके तहत निर्माता उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करें, ताकि घरेलू मांग पूरी की जा सके। इससे बेतहाशा बढ़ रही स्टील की कीमतों पर भी काबू पाया जा सकेगा।


उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि देश में स्टील का उत्पादन 10 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जबकि खपत 13 फीसदी की दर से बढ़ रही है। इससे स्टील की किल्लत बनी है और यही वजह है कि कीमतें आसमान छू रही हैं।

First Published : April 23, 2008 | 12:52 AM IST