शेयर बाजार

20% नीचे मिल रहा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 30% मिल सकता है रिटर्न

Infra Stock: नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSWINFRA) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 18, 2025 | 3:10 PM IST

JSW Infrastructure Share: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 नवंबर) को लाल निशान में खुले। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार में सपाट रुख देखने को मिल रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSWINFRA) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

JSW Infrastructure Share पर टारगेट प्राइस: ₹360

नुवामा ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infra) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 28 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा ने कंपनी ने मिनरल्स डेवेलपमेंट ओमान (MDO) और साउथ मिनरल्स पोर्ट कंपनी (Oman) के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता शेयर खरीदने और सब्सक्राइब करने के लिए है। मिनरल्स डेवेलपमेंट ओमान और साउथ मिनरल्स पोर्ट कंपनी (Port SPV) के साथ एक शेयर सब्सक्रिप्शन और परचेज एग्रीमेंट किया है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे

ब्रोकरेज के अनुसार, समझौते के तहत जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पोर्ट एसपीवी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 51 फीसदी खरीदेगी। पोर्ट एसपीवी ओमान में 2.7 करोड़ टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले पोर्ट का ग्रोथ, स्वामित्व, रखरखाव और संचालन करेगी। इसकी कुल परियोजना लागत 41.9 करोड़ डॉलर होगी। यह परियोजना अनुमानित रूप से वर्ष 2029 की पहली छमाही में चालू हो जाएगी। कंपनी ने फिलहाल अपने अनुमान अपरिवर्तित रखे हैं और सौदे के पूरा होने तथा अधिक स्पष्टता मिलने के बाद ही अपडेट करेगी।

JSW Infrastructure Stock Performance

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अपने हाई से 20 फीसदी नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 348 रुपये और 52 वीक्स लो 218 रुपये है। एक महीने में शेयर में 6 फीसदी, तीन साल में 10 फीसदी और छह महीने में 4 फीसदी गिरा है। एक साल स्टॉक 6.67 फीसदी गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 32 फीसदी गिरा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : November 18, 2025 | 2:47 PM IST