दिल्ली हवाईअड्डे पर दिक्कतों के रोड़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:03 PM IST

हवाईअड्डे पर शनिवार को अधिक भीड़ बढऩे की शिकायतों के बाद दिल्ली हवाई अड्डा, आव्रजन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है  और इंतजार करने वाले यात्रियों के बैठने की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय हालात की निगरानी कर रहा है और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को बैठक कर स्थिति की समीक्षा की क्योंकि यात्रियों ने जांच और आव्रजन के लिए लंबे इंतजार वाली तस्वीरें डाली थीं।
मंत्रालय के अधिकारी, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और ब्यूरो ऑफ  सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अधिकारी नई प्रक्रिया के क्रियान्वयन, अतिरिक्त जांच काउंटर, मनी एक्सचेंज बूथ आदि की निगरानी कर रहे हैं। एक सरकारी सूत्र ने कहा कि कई उड़ानों के एक साथ होने तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य प्रक्रियाओं की वजह से आव्रजन क्षेत्र में काफी भीड़ थी। इससे बचने के लिए अतिरिक्त लोगों की सेवाएं ली जा रही हैं।
दिल्ली हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेटर लगातार बुनियादी ढांचे और प्रक्रियाओं में वृद्धि कर, नए प्रबंधन के तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के नए मापदंड बना रहे हैं। दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है, ‘हवाईअड्डे पर आने के साथ ही जांच कराने के लिए पहले से बुकिंग करने वाले यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इसके अलावा, अधिक से अधिक यात्री नियमित आरटी पीसीआर के मुकाबले रैपिड पीसीआर जांच का विकल्प चुन रहे हैं। हमारे पास 120 रैपिड पीसीआर जांच मशीनें लगाई गई हैं और इसमें 20 काउंटर उन यात्रियों के लिए हैं जिन्होंने जांच की बुकिंग पहले ही कर रखी है। प्रतीक्षा समय कम करने के लिए जांच जल्दी पूरा करना जरूरी है।’
उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा आव्रजन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि यात्रियों की तेजी से आवाजाही हो सकेगी। उन्होंने कहा, ‘जो जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है और फूड काउंटर भी प्रतीक्षा वाले क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया है।’

20 मामलों वाले देशों से उड़ान पर रोक लगे: सर्वे
देश में तीन दिन में कोविड-19 के नए रूप ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 20 से अधिक हो गई है। ऐसे में 50 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि सरकार 20 से अधिक ओमीक्रोन संक्रमण वाले देशों से आने वाली वंदे भारत उड़ानों पर रोक लगाए। एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है। यह सर्वे ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल्स द्वारा किया गया है। इसमें देश के 317 जिलों के 18,000 से अधिक लोगों की राय ली गई है।  

आईएमए ने की मांग
ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोमवार को केंद्र सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया।      भाषा

First Published : December 6, 2021 | 11:27 PM IST