पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर के लिए करीब 90 प्रतिशत बुकिंग पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दी गई हैं।
शंकर मार्केट, आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस स्थित ‘स्वान ट्रैवलर्स’ के मालिक गौरव राठी ने बताया कि करीब 25 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए की गई अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर पर्यटकों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वे रद्दीकरण की मांग कर रहे हैं।
यह हमला मंगलवार को करीब 3 बजे हुआ, जब आतंकवादी पहलगाम के बायसरन घाटी के पहाड़ों से उतरकर पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे। यह इलाका अपनी हरी-भरी वादियों के लिए “मिनी स्विट्ज़रलैंड” के नाम से जाना जाता है और यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं, जबकि कुछ पर्यटक अब वैकल्पिक गंतव्यों की तलाश कर रहे हैं।
‘कुशा ट्रैवल्स’ के मालिक देव ने बताया, “हमारे पास कुछ पारिवारिक बुकिंग्स थीं। बस और फ्लाइट टिकट से लेकर होटलों तक — सब कुछ पहले से बुक था। लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर आई, हमें तुरंत रद्दीकरण के कॉल आने लगे।”
गुलमर्ग, हाजन घाटी और ट्यूलिप गार्डन जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल सबसे ज्यादा बुक किए गए थे। ‘गुड गाइड टूर्स एंड ट्रैवल्स’ के ट्रैवल एजेंट कार्तिक वर्मा ने कहा, “इस महीने और अगले महीने के लिए हमारे पास कश्मीर की 20 से ज्यादा बुकिंग्स थीं, लेकिन लगभग सभी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “लोग रिफंड की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपने प्रियजनों को ऐसी जगह नहीं ले जा सकते, जहां से वापसी की कोई गारंटी नहीं हो।”
कार्तिक वर्मा ने यह भी बताया कि चूंकि कुछ बुकिंग्स, खासकर फ्लाइट्स और होटल्स की, नॉन-रिफंडेबल होती हैं, इससे ट्रैवल एजेंसियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि साल के इस समय में कश्मीर परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक होता है।
एक अन्य ट्रैवल एजेंसी ‘स्वस्तिक ट्रैवल्स’ ने बताया कि कश्मीर न सिर्फ दिल्लीवासियों की पहली पसंद है, बल्कि दिल्ली आने वाले पर्यटकों में भी इसकी काफी मांग रहती है, जो आगे जाकर कश्मीर की यात्रा की योजना बनाते हैं।
‘स्वस्तिक ट्रैवल्स’ के मालिक ने कहा, “सिर्फ दिल्ली के लोग ही नहीं, राजधानी में मौजूद पर्यटक भी अपनी कश्मीर यात्रा रद्द कर रहे हैं, भले ही इस गर्मी में होटल के किराए चरम पर हैं। लोग अब कीमत की परवाह किए बिना बुकिंग रद्द कर रहे हैं।”
एक अन्य एजेंसी ‘एजे टूर्स एंड ट्रैवल्स’ ने कहा कि उन्हें श्रीनगर की ट्रैवल एसोसिएशन से जम्मू-कश्मीर के लिए सभी बुकिंग्स और परिवहन को रोकने का निर्देश मिला है। एजेंसी ने कहा, “हमें जम्मू-कश्मीर के लिए कोई भी नई बुकिंग स्वीकार न करने का निर्देश मिला है, जब तक कि अगला नोटिस न मिले।”
पहलगाम हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक का सबसे घातक हमला है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा, “सिर्फ कश्मीर ही नहीं, अब लोग जम्मू जाने से भी डरने लगे हैं। हमारे पास वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रही सात परिवारों की बुकिंग थी और वह भी इस भयावह हमले के बाद रद्द कर दी गई हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)
US- China: हांगकांग पर चीन की US को चेतावनी; अमेरिकी MPs, Officials, NGO Chiefs पर लगाया प्रतिबंध
US में मुश्किल में भारतीय स्टूडेंट्स, छोटी-सी गलती पर बन रहे पुलिस केस; तुरंत किया जा रहा डिपोर्ट
India Steel 2025: पीएम मोदी ने बताए भारत के steel sector के आंकड़ें, जानकर चौंक जाएंगे आप
Pahalgam Attack के बाद एयरलाइनों को सरकार की सख्त हिदायत, श्रीनगर रूट पर न बढ़ाएं किराया