facebookmetapixel
क्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

OpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप

यह उपलब्धि ओपनएआई को वैल्यूएशन के मामले में SpaceX से आगे ले गई है। डील से कर्मचारियों को तरलता मिली और रिटेंशन मजबूत हुआ

Last Updated- October 02, 2025 | 1:13 PM IST
OpenAI india Data centre plan
Representational Image

ChatGPT बनाने वाली अमेरिकी कंपनी OpenAI का वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने लगभग 6.6 अरब डॉलर के शेयर निवेशकों को बेचे, जिसके बाद यह माइलस्टोन हासिल हुआ।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर सेल में Thrive Capital, SoftBank Group, Dragoneer Investment Group, अबू धाबी की MGX और T Rowe Price जैसे बड़े निवेशक शामिल थे। इस सौदे के बाद ओपनएआई का वैल्यूएशन 300 अरब डॉलर से बढ़कर 500 अरब डॉलर हो गया, जिससे यह SpaceX (400 अरब डॉलर) से आगे निकल गया। यह माइलस्टोन ऐसे समय आया है जब सैम ऑल्टमैन की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी संरचना को और पारंपरिक प्रॉफिट-आधारित मॉडल में बदलने पर बातचीत कर रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी पर पुनर्विचार

ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट अपनी साझेदारी की शर्तों को फिर से तय करने पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नए प्रावधान कंपनी को भविष्य में पब्लिक लिस्टिंग का रास्ता देंगे और साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट को ओपनएआई की अत्याधुनिक AI तकनीक तक पहुंच बनी रहे। चर्चाओं में कम-से-कम 100 अरब डॉलर इक्विटी ओपनएआई की नॉन-प्रॉफिट इकाई को आवंटित करने का प्रस्ताव भी शामिल है।

एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का उफान

वैल्यूएशन में तेजी दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के प्रति निवेशकों की बढ़ती भूख को दर्शाती है। Nvidia जैसी कंपनियों के साथ ओपनएआई डेटा सेंटर और एआई सेवाओं के विस्तार के वैश्विक प्रयास में अहम भूमिका निभा रहा है। हालांकि अभी तक ओपनएआई ने मुनाफा दर्ज नहीं किया है, लेकिन Oracle और SK Hynix जैसी कंपनियों के साथ बड़े सौदे इसकी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।

प्रतिस्पर्धी टैलेंट मार्केट

तेजी से बढ़ते वैल्यूएशन के बीच एआई टैलेंट की प्रतिस्पर्धा भी चरम पर है। मेटा reportedly नौ-फिगर वेतन पैकेज देकर ओपनएआई और अन्य एआई लैब्स से रिसर्चरों को अपनी “सुपरइंटेलिजेंस” टीम में लुभाने की कोशिश कर रहा है।

ओपनएआई के कर्मचारी शेयर सेल से तरलता पाकर बने रहने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह अमेरिकी स्टार्टअप्स में सामान्य रणनीति है ताकि टैलेंट को बनाए रखा जा सके और नए निवेशक आकर्षित हों।

सैमसंग और एसके हाइनिक्स से साझेदारी

एक अन्य घटनाक्रम में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एसके हाइनिक्स ने ओपनएआई के “स्टारगेट” प्रोजेक्ट के लिए चिप्स सप्लाई करने का करार किया। इसके तहत दो डेटा सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें से एक कोरियाई मॉडल का स्टारगेट होगा।

यह बैठक सियोल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यंग, ओपनएआई सीईओ सैम ऑल्टमैन और सैमसंग व एसके हाइनिक्स के चेयरमैनों के बीच हुई। वर्तमान में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा ChatGPT सब्सक्राइबर दक्षिण कोरिया में हैं।

एआई क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

गूगल और एंथ्रॉपिक जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के बावजूद, हालिया फंडिंग और निवेशक विश्वास ओपनएआई की एआई टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करता है।

First Published - October 2, 2025 | 1:13 PM IST

संबंधित पोस्ट