करीब 75 दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश भर के ज्यादातर हिस्सों में होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। हालांकि इसमें सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन मंदिरों में प्रसाद नहीं दिया जाएगा और न तो ही पवित्र जल छिड़का जाएगा और न ही मूर्तियों को छूने की अनुमति होगी।
होटलों, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल में भी लोगों की संख्या सीमित होगी। इसके साथ ही एयरकंडीशनर को 24 डिग्री तापमान पर रखना होगा और प्रवेश द्वारा पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। लेकिन हाल के दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढऩे की वजह से कई राज्यों के धार्मिक निकायों ने धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय किया है जबकि उनके राज्य सरकारों ने उन्हें खोलने की अनुमति दे दी है।
दोबारा कारोबार शुरू करने पर रेस्टोरेंट और होटलों को दोहरी चुनौती का सामना करना होगा। पहला तो उनके लिए ग्राहक हासिल करना कठिन होगा, वहीं कर्मचारियों को भी काम पर वापस लाने की चुनौती होगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देश भर के लगभग सभी इलाकों में ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां सोमवार से शुरू हो जाएंगी। हालांकि चेन्नई, मुंबई और गुरुग्राम ने कोविड-19 के मामले को देखते हुए कुछ बंदिशेें जारी रखने का निर्णय किया है। कई जगहों पर सप्ताहांत पर कुछ दुकानें खुली हैं लेकिन अधिकांश बाजारों में लोगों की संख्या बेहद कम देखी गई।
मुंबई फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वीरेन शाह ने कहा कि उन्होंने कारोबार का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक करने की मांग की है जबकि अभी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे की अनुमति है। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी दुकानें खुल रही हैं धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ेगी।
इसके अलावा जहां सरकार ने 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है, वहां भी सार्वजनिक परिवहन पर बंदिश के कारण लोगों को कार्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार ने बसों और कैब चालाने की अनुमति दी है लेकिन उपनगरी रेल सेवाएं बंद रहेंगी। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच एम बांगुर ने कहा, ‘जब तक परिवहन सेवाएं पूरी तरह बहाल नहीं होतीं, कर्मचारियों को दफ्तर आने को कहना कठिन होगा।’ कोलकाता में आईटीसी, श्री सीमेंट तथा अन्य कंपनियां घर से काम करने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। आईटीसी के कॉरपोरेट मानव संसाधन के प्रमुख अमिताभ मुखर्जी ने कहा, ‘फिलहाल दफ्तर में कर्मचारियों की उपस्थिति सीमित बनी रहेगी और केवल वही काम कार्यालय में होगा जो घर से नहीं किया जा सकता है।’ मुंबई में बेस्ट की बसें और कार्यालय 10 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुरू होंगी। बेस्ट की करीब 300 बसें चलेंगी लेकिन एक बस में 29 से ज्यादा यात्री सवार नहीं हो सकेंगे। अभी तक बेस्ट की बसें केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए ही चलाई जा रही थीं। मुंबई में इस महीने मॉल, होटल और रेस्टोरेंट नहीं खोले जाएंगे लेकिन 50 फीसदी बाजार और दुकानें सम-विषम के आधार पर शुक्रवार से खोली गई हैं। जेएसडब्ल्यू समूह और एएम/एनएस इंडिया (पूर्व नाम एस्सार स्टील) सोमवार से 10 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम शुरू करेंगे। समूह के प्रवक्ता ने कहा कि प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल समेत जेएसडब्ल्यू समूह का पूरा प्रबंधन सोमवार से कार्यालय में आएगा। एएम/एनएस इंडिया ने कहा कि मार्केटिंग और बिक्री जैसे अहम विभाग कार्यालय में लौटेंगे, जबकि अन्य विभाग घर से ही काम करते रहेंगे।
बंगाल में धार्मिक संस्थाओं ने प्रमुख धार्मिक स्थलों को 15 जून तक बंद रखने का फैसला किया है। गोवा में चर्च और मस्जिद बंद रखने का फैसला लिया गया है।
देश भर में एएसआई संरक्षित 3,691 स्मारकों को सोमवार से खोला जाएगा
महाराष्ट्र : मुंबई में बेस्ट की बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन करेंगी, कार्यालयों में 10 फीसदी कर्मचारी आएंगे, मसॅल, होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
दिल्ली : धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट सोमवार से खुलेंगे। होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे। यूपी और हरियाणा की सीमाएं भी खोली जाएंगी।
हरियाणा : फरीदाबाद और गुडग़ांव को छोड़कर राज्य भर में होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश : होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल और मॉल खुलेंगे, लेकिन व्यापारी तीन माह का किराया माफ करने की कर रहे मांग
मध्य प्रदेश : धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति
राजस्थान : होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और मॉल खुलेंगे लेकिन धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे
छत्तीसगढ़ : पार्क, क्लब और स्टेडियम को खोलने की अनुमति लेकिन शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
पश्चिम बंगाल : निजी कार्यालय, चाय बागान और जूट मिलें पूरी क्षमता से काम कर सकेंगी, सरकारी कार्यालयों में 70 फीसदी कर्मचारी आएंगे। होटल, रेस्टोरेंंट और शॉपिंग मॉल खोलने की भी अनुमति। धार्मिक स्थल 15 जून तक बंद रहेंगे।
ओडिशा : 30 फीसदी क्षमता के साथ होटलों को अनुमति, लेकिन मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और धार्मिक स्थल 30 जून तक बंद रहेंगे।
उत्तराखंड : धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट सोमवार से खुलेंगे लेकिन बदरीनाथ मंदिर प्राधिकरण 30 जून तक यात्रा निलंबित रखने के पक्ष में।
तमिलनाडु : चेन्नई और उससे सटे तीन जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी। रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।