मेरी सरकार संत रविदास की शिक्षाओं का अनुपालन करती है

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु रविदास को स्मरण करते हुए बुधवार को पंजाब के मतदाताओं से कहा कि उनकी सरकार संत के आदर्शों का अनुपालन करते हुए गरीबों का कल्याण सबसे ऊपर रखती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पंजाब और पूरे देश से गुरु रविदास की जयंती के मौके पर वाराणसी गए श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। मोदी ने पंजाब के पठानकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज संत रविदास की जयंती है। यहां आने से पहले मैं गुरु रविदास विश्राम मंदिर (दिल्ली में) गया था और उनका आशीर्वाद लिया।’
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात आध्यात्मिक कवि और समाज सुधारक संत रविदास ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और पूरे देश में उनके अनुयायी हैं, खासतौर पर दलित समुदाय में उनकी बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हैं जिनकी पंजाब और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या है, जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मोदी दिल्ली के मंदिर में भजन गा रहे श्रद्धालुओं से मिले। उन्होंने पठानकोट की रैली की शुरुआत गुरु रविदास को नमन करने के साथ की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों का कल्याण सबसे ऊपर रखती है और इसके लिए गुरु रविदास की शिक्षाओं और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेती है। भाषण में कोरोनावायरस महामारी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास के कहे वचन, ‘मिले सबन को अन्न’ को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 की वजह से कई देशों के गरीब भोजन सहित कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में जब महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, भारत अपने करोड़ों निवासियों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब में लाखों गरीबों को पिछले दो साल से मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने कोशिश की कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए।’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त कोविड-19 टीका मुहैया कराया ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा, ‘करीब 95 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।’ उल्लेखनीय है कि संत रविदास की जयंती पर बड़ी संख्या में लोग पंजाब से वाराणसी उनके जन्मस्थान जाते हैं, इसलिए विभिन्न पार्टियों के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूर्व घोषित तारीख 14 फरवरी को बदल कर 20 फरवरी कर दिया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बुधवार को वाराणसी गुरु रविदास के जन्म स्थान पर पहुंचे और प्रार्थना की। मोदी ने कहा, ‘वाराणसी का सांसद होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है, जब आप हमारे मेहमान होते हैं तो आप श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलें।’ उन्होंने कहा कि पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें चलाई हैं। भाजपा पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। मोदी ने कहा, ‘हम गुरुओं और संतों के आदर्शों का अनुपालन करते हुए 21वीं सदी का नवा पंजाब बनाएंगे। नवां पंजाब का मतलब होगा खुशहाल और समृद्ध पंजाब। यह हमारा वादा है।’    

First Published : February 16, 2022 | 11:04 PM IST