महाकुंभ 2025
Mahakumbh 2025: दूसरे शाही स्नान के मद्देनजर दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर 27 और 28 जनवरी के आसपास। महाकुंभ 2025 में भारत समेत दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, और 14 जनवरी को पहले अमृत स्नान के दौरान संगम पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अब श्रद्धालु 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित दूसरे अमृत स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दूसरे शाही स्नान से पहले महंगी एयरलाइन टिकटों ने यात्रियों को चौंका दिया है। देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने अपनी टिकट कीमतों में लगभग 7 गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की अवधि में हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक देखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों के बजट पर भारी असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: 13 हजार ट्रेनें, टेंट सिटी और हॉस्पिटल से लेकर सुरक्षा तक; महाकुंभ में कैसे जुटी है Indian Railway
दूसरे शाही स्नान के दौरान दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। खासकर 27 और 28 जनवरी के आसपास टिकट दरें अधिक हैं।
इंडिगो की फ्लाइट टिकटों की कीमतें बढ़ती मांग को दर्शाती हैं। विभिन्न तारीखों पर दरें इस प्रकार हैं:
24 जनवरी: ₹15,508
25 जनवरी: ₹19,498
26 जनवरी: ₹18,028
27 जनवरी: ₹24,643 (सबसे महंगी)
28 जनवरी: ₹22,858
29 जनवरी: ₹12,701 (सबसे सस्ती)
30 जनवरी: ₹13,198
31 जनवरी: ₹18,028
यात्रियों को जल्द बुकिंग करने की सलाह दी जाती है।
एयर इंडिया ने 25 जनवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली-प्रयागराज रूट पर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस सेवा में इकोनॉमी और प्रीमियम क्लास की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टिकट दरें इस प्रकार हैं:
25 जनवरी: ₹24,539
26 जनवरी: ₹20,339
27 जनवरी: ₹28,739
28 जनवरी: ₹31,557
29 जनवरी: ₹20,001
30 जनवरी: ₹20,001
31 जनवरी: ₹20,339
कम कीमत वाले दिनों में यात्रा करना अधिक फायदेमंद हो सकता है।
अकासा एयर 28 जनवरी से दिल्ली-प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। टिकट दरें इस प्रकार हैं:
28 जनवरी: ₹26,265
29 जनवरी: ₹22,764
30 जनवरी: ₹13,712
31 जनवरी: ₹26,265
स्पाइसजेट ने दिल्ली-प्रयागराज रूट पर अपनी टिकट दरें 24-31 जनवरी के बीच अलग-अलग तय की हैं:
24 जनवरी: ₹11,889
25 जनवरी: ₹23,263
26 जनवरी: ₹25,489
27 जनवरी: ₹23,595
28 जनवरी: ₹21,233
29 जनवरी: ₹16,139
30 जनवरी: ₹16,500
31 जनवरी: ₹17,033
यात्रा योजना के लिए सुझाव
महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए यात्रियों को समय रहते अपनी बुकिंग करने की सलाह दी जाती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि 28 जनवरी 2025 को शाम 7:35 बजे शुरू होकर 29 जनवरी की शाम 6:05 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, स्नान का आयोजन 29 जनवरी को होगा। इस दिन संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
माघ मेले का तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होगा। इस दिन भी संगम क्षेत्र में भारी भीड़ रहने की उम्मीद है।
नोट: उपरोक्त टिकट दरें एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं और तारीख व उपलब्धता के आधार पर बदल सकती हैं।