बूस्टर टीका देने में दुनिया से काफी पिछड़ा भारत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:28 PM IST

पिछले हफ्ते काफी विचार-विमर्श के बाद, सरकार ने घोषणा की कि वह अपने स्वास्थ्यसेवा और अग्रिम पंक्ति के कामगारों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बूस्टर खुराक दी जाएगी। हालांकि भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) की चर्चाओं में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर खुराक की बात की गई थी लेकिन सरकार ने इस लक्षित समूह को थोड़ा और संकुचित कर दिया है।
बूस्टर टीके देने वाले देशों के विश्लेषण से पता चलता है कि भारत उन चंद देशों में से एक है जिन्होंने अपनी पूरी वयस्क आबादी के लिए बूस्टर टीके की मंजूरी नहीं दी है। ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और जर्मनी में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर टीके को मंजूरी दी गई है। अमेरिका ने 16 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर टीके को मंजूरी दी है जबकि 12 साल और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इजरायल में बूस्टर टीका ले सकता है। वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका ने अपनी 60 साल से अधिक आबादी के लिए बूस्टर टीके के लिए मंजूरी दे दी है। भारत 10 जनवरी से एहतियाती बूस्टर खुराक देना शुरू करेगा वहीं जर्मनी, ब्रिटेन और इजरायल अपनी असुरक्षित आबादी के लिए चौथी खुराक देने पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा, आवर वल्र्ड इन डेटा से बूस्टर टीके का विश्लेषण करने से अंदाजा मिलता है कि अधिकांश अन्य देश बूस्टर खुराक देने के लिहाज से भारत से आगे हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रिटेन ने प्रति 100 लोगों पर 47.6 खुराक दी है। बहरीन ने प्रति 100 लोगों पर 46.8 खुराक जबकि इराजयल ने 45.3 लोगों को टीके की खुराक दी है। ब्राजील ने 11.8 प्रतिशत आबादी को कवर किया है जबकि रूस ने 4.7 प्रतिशत को कवर किया है। श्रीलंका ने प्रति 100 लोगों पर 15.8 लोगों को बूस्टर खुराक दी है। बूस्टर खुराक देने में भी अमीर-गरीब का विभाजन बरकरार है। अधिक आमदनी वाले देशों ने प्रत्येक 100 लोगों पर 22.8 लोगों को बूस्टर खुराक दी है जबकि उच्च-मध्यम आमदनी वाले देशों ने प्रत्येक 100 लोगों पर 8.13 खुराक को कवर किया है।कम मध्यम आमदनी वाले देशों में कवरेज 0.47 प्रतिशत से भी कम था। भारत अब भी अपनी आबादी को दूसरी खुराक देने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है।

First Published : January 2, 2022 | 11:21 PM IST