Honda Elevate launch: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई मिड साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) Honda Elevate को लॉन्च कर दिया है। स्पोर्टी लुक और जबरदस्त माइलेज से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत 10.99-15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने Honda Elevate को कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया है।
होंडा ने जुलाई महीने में इस कार की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया था, अगर आपने Honda Elevate की बुकिंग की थी तो आज से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने आज (4 सितंबर) को ही इस कार को लॉन्च किया। बता दें कि भारत पहला देश है, जिसमें होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है।
Also read: 1 सितंबर से पहले खरीद लें Honda City, Amaze, जानें क्यों
बाजार में Honda Elevate का सीधा मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा और हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी अन्य कारों से होगा। कंपनी का दावा है कि यह SUV 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। स्पोर्टी लुक वाले इस SUV में होंडा ने 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है।
वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) पेश करने की योजना बनाई है। वह तेजी से विकसित होते इस सेक्टर में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, ‘‘हमारा मकसद अब SUV सेक्टर पर है। एलिवेट से शुरुआत करते हुए हम 2030 तक पांच SUV लाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए SUV सेक्टर में रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो बिक्री के मामले में अग्रणी बन गई है।
भाषा के इनपुट के साथ