आईपीईएफ की बैठक में हिस्सा लेंगे गोयल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:01 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के लॉस एंजलिस में 8 और 9 सितंबर को होने वाली इंडो पैसिफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्परिटी (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। एक आधिकारिक बयान में आज यह जानकारी दी गई है।

भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंध मजबूत करने के लिए गोयल अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जिना रायमोंडो और व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। सोमवार से गोयल सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजलिस के 6 दिन के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच सम्मेलन में भी शामिल होंगे। वह इस दौरान जाने माने कारोबारियों, अमेरिकी अधिकारियो और उद्योग के दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे, जिससे कि दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत की जा सकेत औऱ दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक समझौते किए जा सकें।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘अमेरिका बहुत महत्त्वपूर्ण रणनीतिक, व्यापारिक और वाणिज्यिक साझेदार है। इस हिसाब से यह दौरा भारत के लिए बहुत अहम है। वह (गोयल) आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें वह शेष सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।’मंत्रिस्तरीय बैठक के एजेंडे के बारे में उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘इस बैठक में मंत्री विस्तार से चर्चा कर सकेंगे और उम्मीद है कि चार प्रमुख स्तंभों (आईपीईएफ के) के बीच प्रमुख मसलों पर चर्चा हो सकेगी। इसमें साथ मिलकर व्यापक रूप से काम करने और आगे के लिए यह जुड़ाव जारी रखने की कुछ व्यवस्था करने की दिशा में कुछ आगे बढ़ा जा सकेगा।’टोक्यो में हुए क्वाड सम्मेलन में 23 मई को भारत प्रशांत क्षेत्र के साझेदार देशों और अमेरिका ने मिलकर आईपीईएफ की शुरुआत की थी। इसका मकसद हिस्सेदार देशों के बीच आर्थिक साझेदारी मजबूत करना है, जिससे इलाके में विश्वसनीयता, सतता, समावेशन, आर्थिक वृद्धि, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बन सके। आईपीईएफ को दक्षिण व दक्षिण पूर्वी देशों में चीन के असर को रोकने की आर्थिक पहल के रूप में भी देखा जा रहा है।

First Published : September 2, 2022 | 10:22 PM IST