उड़ान योजना के तहत सरकार का 1,000 हवाई मार्गों का लक्ष्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:37 AM IST

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने 100 ऐसे हवाई अड्डों को संचालित करने का लक्ष्य रखा है, जो या तो बंद पड़े हैं या आंशिक रूप से संचालित हैं और उड़ान योजना के तहत कम से कम 1000 मार्गों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र में निजीकरण जरूरी हे क्योंकि हवाई अड्डों को संचालित करने में सरकार की विशेषज्ञता नहीं है। भाजपा के राज्य कार्यालय केशुभाई ठाकरे परिसर में केंद्रीय बजट 2021-22 पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से घरेलू उड़ान सेवाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘मेरे मंत्रालय ने 100 बंद या आंशिक रूप से संचालित हवाई अड्डों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है और उड़ान योजना के तहत कम से कम एक हजार हवाई मार्गों को शुरू किया जाएगा।’ पुरी ने कहा, ’56 हवाई अड्डों का उन्नयन किया जा चुका है और 2017 में उड़ान योजना शुरू होने के बाद 4500 करोड़  रुपये की लागत से 311 मार्गों पर हवाई सेवा शुरू हो चुकी है।’

First Published : February 7, 2021 | 11:34 PM IST