facebookmetapixel
Stock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसानिवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां

अक्षय ऊर्जा बढऩे से सस्ती होगी बिजली

Last Updated- December 14, 2022 | 8:24 PM IST

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज कहा कि अक्षय ऊर्जा में तेजी की वजह से बिजली की लागत में गिरावट जारी रहेगी और भारत अक्षय ऊर्जा का सबसे कम खर्चीला उत्पादक बनकर उभरेगा। टीआईई ग्लोबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अदाणी ने कहा कि कई व्यापक आर्थिक कारक भारत के पक्ष में हैं और इस समय कड़े सुधार हो रहे हैं, ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से और स्थिरता से बढ़ेगी।
अदाणी ने कहा, ‘आज वैश्विक जीडीपी 85 लाख करोड़ डॉलर है, जिसमें से भारत का जीडीपी 2.8 लाख करोड़ डॉलर की है। 2050 में वैश्विक जीडीपी 170 से 180 लाख करोड़ डॉलर होने की संभावना है और तब भारत के जीडीपी का आकार करीब 28 लाख करोड़ डॉलर होगा, जिसकी वैश्विक अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से उम्मीद करता हूं कि इसके लिए तमाम ढांचागत सुधारों की जरूरत है, जो इस समय हो रहा है और इससे हमारी राष्ट्रीय वृद्धि में तेजी आएगी।’
अक्षय ऊर्जा का उत्पादन बढऩे से सभी ग्राहकों के लिए बिजली के दाम कम होने के बारे में उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा का स्रोत मुफ्त है, ऐसे में इस बात की कोई सीमा नहीं है कि एक बिजली उत्पादक एक वर्ग इंच सिलिकॉन से कितने इलेक्ट्रॉन निकालने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा, ‘सौर और पवन ऊर्जा को मिलाकर ऐसा होगा और भंडारण में भी बहुत बदलाव होने हैं, जिसके साथ डिजिटलीकरण भी जुड़ेगा।’
अदाणी ने कहा कि ऊर्जा की तरह डिजिटलाइजेशन आधारित भंडारण की
लागत, प्रॉसेसिंग व नेटवर्किंग के खर्च में भी गिरावट आएगी।
डेटा की कीमतों में 95 प्रतिशत की भारी गिरावट का उदाहरण देते हुए अदाणी ने कहा कि इसकी वजह से डेटा की खपत पिछले 5 साल में 56 गुना बढ़ी है।
उन्होंने कहा, ‘इस तरह से अलग होने पर हानिकारक होने के बावजूद जब अक्षय ऊर्जा और सूचना तकनीक को मिलाते हैं तो इसके परिणाम आश्चर्यजनक हैं। ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि महंगी हरित ऊर्जा जब डिजिटल तकनीक से जुड़ेगी, जिसमें  सेंसर और इंटरनेट आफ थिंग्स, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग, 5जी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है, तो यह आर्थिक हिसाब से बेहतर होगी।’ उन्होंने कहा कि इससे माइक्रो फार्मिंग, माइक्रो वाटर, माइक्रो हेल्थकेयर, माइक्रो हाउसिंग, माइक्रो एजुकेशन, माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग को मदद मिलेगी और इससे शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में अक्षय ऊर्जा व तकनीक के मिलने का लाभ होगा।
कोविड-19 के बारे में अदाणी ने कहा कि महामारी की वजह से दुनिया भर में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, जिससे देश को दीर्घावधि के हिसाब से मदद मिलेगी।

First Published - December 9, 2020 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट