आईपीएल की टाइटल प्रायोजक बनी ड्रीम11

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:19 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक को लेकर ऊहापोह आज खत्म हो गई। गेमिंग ऐप ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टाइल प्रायोजक का अधिकार हासिल कर लिया है।
आईपीएल के आयुक्त बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रीम11 की बोली दो अन्य दावेदारों अनएकेडमी और बैजूस को पीछे छोड़कर टाइटल प्रायोजक बन गई। अनएकेडमी ने 171 करोड़ रुपये और बैजूस ने 201 करोड़ रुपये की बोल लगाई थी। पटेल ने कहा कि टाटा समूह ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन उसने बोली नहीं लगाई। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास टाइटल प्रायोजक के लिए तीन स्टार्टअप थे। कोई तर्क दे सकता है कि इनमें चीन का निवेश है, तब प्रायोजक बदलने का क्या मतलब हुआ। लेकिन ये फर्में निवेश को किनारे कर प्रायोजन अधिकार हासिल करनेे को तैयार थीं और बाद में उन्होंने बोली लगाई। अन्य ने ऐसा नहीं किया।’
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गेमिंग ऐप कंपनी आईपीएल की टाइटल प्रायोजक बनने के बाद इस टूर्नामेंट की सहायक साझेदारी को छोड़ेेगी या नहीं। इस बारे में आईपीएल का संचालक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही निर्णय लेगा। मामले के जानकार एक शख्स ने कहा कि टाटा समूह के अलावा, रिलायंस जियो, एमेजॉन और पतंजलि ने भी टाइटल प्रायोजक का अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन जियो और पतंजलि के मामले में हितों के टकराव और ब्रांड के अनुकूल नहीं होने का मसला सामने आ गया, वहीं एमेजॉन लंबे समय का करार चाह रही थी जबकि टाइटल प्रायोजक के लिए साढ़े चार माह का ही करार किया जाना है।
ड्रीम11 ऐप उपयोगकर्ता को क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले अपनी पसंद की टीम तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को चुनने का मौका देता है। मैच के दौरान इन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर उपयोगकर्ता को पॉइंट्स मिलते हैं और गेम के अंत में उन्हें रैंक दी जाती है। विशेषज्ञों ने कहा कि आईपीएल के लिए ड्रीम11 अपने विज्ञापन अभियान की शुरुआत अगले 15 से 20 दिन में करेगी। आईपीएल का आयोजन अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा।

First Published : August 18, 2020 | 11:33 PM IST