facebookmetapixel
WeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी की

GST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह

त्योहारों पर जीएसटी कटौती और स्वदेशी उत्पादों के बढ़ते रुझान ने बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ाया और इस साल रिकॉर्ड कारोबार की संभावना मजबूत बनाई

Last Updated- October 03, 2025 | 4:22 PM IST
Diwali Shoping
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस साल कारोबारियों के लिए दीवाली खास रहने वाली है क्योंकि इस साल दीवाली वाले त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड कारोबार होने का अनुमान है। कारोबारियों के मुताबिक इस समय बाजारों में खरीदारी का माहौल है। इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की वजह हाल में जीएसटी दरों में की गई कटौती से खपत बढ़ने की उम्मीद है।

दीवाली वाले इस त्योहारी सीजन में कितना होगा कारोबार?

प्रमुख कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने त्योहारी सीजन के कारोबार के संबंध में विभिन्न राज्यों के 35 शहरों में कारोबारी संगठनों से सर्वे कराया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि नवरात्रि से दीवाली वाला त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। महीने भर चलने वाले इस त्योहारी सीजन के दौरान 4.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है, जो अब तक का रिकॉर्ड कारोबार है और यह पिछले साल की तुलना में करीब 12 फीसदी अधिक है।  इस कारोबार में से अकेले दिल्ली में त्योहारी बिक्री 75 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Also Read: GST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकला

पिछले वर्षों में त्योहारी सीजन पर कितना रहा कारोबार?

कैट के मुताबिक पिछले साल दीवाली वाले त्योहारी सीजन के दौरान 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। बीते 4 वर्षों के दौरान यानी कोरोना के बाद से त्योहारी बिक्री तेजी से बढ़ रही है। 2021 में 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इसके अगले यह बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2023 में यह कारोबार और बढ़कर 3.75 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2024 में त्योहारी कारोबार 4.25 लाख करोड़ और इस साल 4.75 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस तरह देखा जाए तो बीते 4 साल के दौरान दीवाली वाले त्योहारी सीजन का कारोबार 3.5 से अधिक बढ़ चुका है।

इस साल त्योहारी कारोबार बढ़ने की क्या है बड़ी वजह?

खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के प्रभाव ने कारोबारी और उपभोक्ता दोनों में नया उत्साह पैदा कर दिया है। जीएसटी कटौती से लोगों की बचत होने वाली है। जिसका उपयोग उपभोक्ता त्योहारों पर खरीदारी में कर सकते हैं। जीएसटी घटने से काफी सामान सस्ते हो गए हैं। जिससे इस साल त्योहारों पर बिक्री बढ़ने को बल मिल रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी सामानों पर जोर के आह्वान से इस साल स्वदेशी सामान का दबदबा रहने की संभावना है और चीनी सामान पर चोट पड़ने वाली है।

बीते कुछ वर्षों में दीवाली पर त्योहारी कारोबार:
वर्ष
बिक्री (लाख करोड़ में)
2025 4.75
2024 4.25
2023 3.75
2022 2.50
2021 1.25

First Published - October 3, 2025 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट