facebookmetapixel
अमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनायाEditorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूटSEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहीं

मनरेगा में काम की मांग घटी

Last Updated- December 15, 2022 | 4:02 AM IST

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में मई और जून महीने में काम की मांग में भारी तेजी के बाद जुलाई महीने में काम की मांग घटी है। इसकी वजह यह है कि खरीफ की बुआई में काम करने के लिए अस्थायी मजदूर खेतों में लौट आए हैं। हालांकि अभी भी मनरेगा में काम की मांग पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है। इससे उन लोगों को रोजगार मुहैया कराने में इस योजना की भूमिका का पता चलता है, जो बड़े पैमाने पर विस्थापित हुए हैं।
मनरेगा की वेबसाइट से मिले शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि 31 जुलाई तक करीब 3.15 करोड़ रिवारोंं ने इस योजना के तहत काम की मांग की है, जो जून महीने में की गई मांग की तुलना में करीब 28 प्रतिशत कम है।
लेकिन भले ही जुलाई महीने में काम की मांग में गिरावट आई है, उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मनरेगा के तहत काम की मांग करने वाले कुल परिवारों की संख्या जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में करीब 71 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई 2019 में करीब 1.84 करोड़ परिवारों ने मनरेगा के तहत काम की मांग की थी जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़े बढ़कर 3.15 करोड़ पर पहुंच चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि कोविड-19 के कारण हुई देशबंदी के बाद इस योजना के तहत काम की मांग व्यापक रूप से बढ़ी है।
सामान्यतया मनरेगा के तहत काम की मांग जुलाई के बाद से बढ़ती है, जब ग्रामीण इलाकों में खरीफ की बुआई धीमी पड़ जाती है और अस्थायी श्रमिकों को खेत में काम नहीं मिलता, जहां पारिश्रमिक मनरेगा की तुलना में ज्यादा होता है। बेंगलूरु स्थित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्रन नारायणन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘मनरेगा के तहत काम की मांग सामान्यतया जुलाई, अगस्त और सितंबर में होती है।’

First Published - August 1, 2020 | 1:24 AM IST

संबंधित पोस्ट