बीएस की क्लास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:12 PM IST

1- एक व्हाइट लेबल एटीएम का मतलब है
क- सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक का एटीएम
ख- किसी गैर-बैंकिंग इकाई का एटीएम
ग- कि सी विदेशी बैंक का एटीएम
घ- किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का एटीएम


2- निम्न में से किसका पी  ई अनुपात सबसे अधिक है।
क- बीएसई संवेदी सूंचकांक
ख- नैस्डैक 100
ग- निक्की 225
घ- स्ट्रेट्स टाइम्स (सिंगापुर)


3- क्रय क्षमता समानता (पीपीपी) जानने के लिए ……………… दुनिया में सबसे लोकप्रिय संकेतक है।
क- बिग मैक सूचकांक
ख- केएफसी सूचकांक
ग- पिज्जा हट सूचकांक
घ- मैक डॉनल्ड सूचकंाक


4- ………………. अनुबंध मल्टी क मोडिटी एक्सचेंज में टे्रड किए जाने वाले नवीनतम उत्पाद हैं।
क- बुलियन
ख- सीमेंट
ग- जूट
घ- कार्बन क्रेडिट


5- ………………. वायदा पिछले हफ्ते यूएस फ्यूचर्स एक्सचेंज में पेश किए गए थे।
क- निफ्टी
ख-संवेदी सूंचकांक
ग- सीएनएक्स मिडकैप
घ- बीएसई 100



1- ख- पश्चिम में व्हाइट लेबल एटीएम या बिना नाम वाले एटीएम किसी तीसरे पक्ष द्वारा लगाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल बैंकों के ग्राहक करते हैं और हर लेन देन पर उस पक्ष को फीस मिलती है। भारत में रिजर्व बैंक ने इस तरह के एटीएम खोलने पर पाबंदी लगा रखी है।


2- ख- नैस्डैक 100 का पी ई अनुपात करीब 34 गुना है। बाकी तीन सूचकांक का पी  ई अनुपात 11 से 16 की श्रृंखला में है।


3- क- बिग मैक सूचकांक वह एक्सचेंज दर है जिससे यह पता चलता है कि अमेरिका में भी हैम्बर्गर की कीमत उतनी ही है जितनी बाहर है। वास्तविक एक्सचेंज रेट क ी तुलना पीपीपी से करने पर यह पता चलता है कि मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है या अधिमूल्यन।


4- घ- यह जनवरी 2008 से ईसीएक्ससीएफआई मिनी के नाम से टे्रड किए जा रहे हैं।


5- ख- इस अनुबंध की नोशनल वैल्यू 40000 अमेरिकी डॉलर और टिक वैल्यू 10 अमेरिकी डॉलर रुपये होगा। 


क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published : April 7, 2008 | 12:09 AM IST