facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

बीएस की क्लास

Last Updated- December 05, 2022 | 7:12 PM IST

1- एक व्हाइट लेबल एटीएम का मतलब है
क- सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक का एटीएम
ख- किसी गैर-बैंकिंग इकाई का एटीएम
ग- कि सी विदेशी बैंक का एटीएम
घ- किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का एटीएम


2- निम्न में से किसका पी  ई अनुपात सबसे अधिक है।
क- बीएसई संवेदी सूंचकांक
ख- नैस्डैक 100
ग- निक्की 225
घ- स्ट्रेट्स टाइम्स (सिंगापुर)


3- क्रय क्षमता समानता (पीपीपी) जानने के लिए ……………… दुनिया में सबसे लोकप्रिय संकेतक है।
क- बिग मैक सूचकांक
ख- केएफसी सूचकांक
ग- पिज्जा हट सूचकांक
घ- मैक डॉनल्ड सूचकंाक


4- ………………. अनुबंध मल्टी क मोडिटी एक्सचेंज में टे्रड किए जाने वाले नवीनतम उत्पाद हैं।
क- बुलियन
ख- सीमेंट
ग- जूट
घ- कार्बन क्रेडिट


5- ………………. वायदा पिछले हफ्ते यूएस फ्यूचर्स एक्सचेंज में पेश किए गए थे।
क- निफ्टी
ख-संवेदी सूंचकांक
ग- सीएनएक्स मिडकैप
घ- बीएसई 100



1- ख- पश्चिम में व्हाइट लेबल एटीएम या बिना नाम वाले एटीएम किसी तीसरे पक्ष द्वारा लगाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल बैंकों के ग्राहक करते हैं और हर लेन देन पर उस पक्ष को फीस मिलती है। भारत में रिजर्व बैंक ने इस तरह के एटीएम खोलने पर पाबंदी लगा रखी है।


2- ख- नैस्डैक 100 का पी ई अनुपात करीब 34 गुना है। बाकी तीन सूचकांक का पी  ई अनुपात 11 से 16 की श्रृंखला में है।


3- क- बिग मैक सूचकांक वह एक्सचेंज दर है जिससे यह पता चलता है कि अमेरिका में भी हैम्बर्गर की कीमत उतनी ही है जितनी बाहर है। वास्तविक एक्सचेंज रेट क ी तुलना पीपीपी से करने पर यह पता चलता है कि मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है या अधिमूल्यन।


4- घ- यह जनवरी 2008 से ईसीएक्ससीएफआई मिनी के नाम से टे्रड किए जा रहे हैं।


5- ख- इस अनुबंध की नोशनल वैल्यू 40000 अमेरिकी डॉलर और टिक वैल्यू 10 अमेरिकी डॉलर रुपये होगा। 


क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published - April 7, 2008 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट