facebookmetapixel
5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवादMotilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा30 सेकंड में AI फेस स्कैन से मिलेगी पूरी हेल्थ रिपोर्ट! PBFB का हेल्थ असिस्टेंट AiSHA लॉन्च, ऐसे करेगा कामGoa Nightclub Fire: डिपोर्ट के बाद दिल्ली लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अदालत में होगी पेशी

सुधार से जुड़ा राज्यों का उधारी मॉडल : प्रधानमंत्री

Last Updated- December 12, 2022 | 3:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सार्वजनिक वित्त के नए मॉडल के तहत राज्य सरकारों को 2020-21 में उनकी सालाना उधारी सीमा से ज्यादा कर्ज की अनुमति तभी होगी, जब वे कुछ तय सुधारों को लागू करें। उन्होंन कहा कि नए मॉडल में यह सुधारों का बेहतरीन उदाहरण है, जिसके तहत विश्वास व प्रोत्साहनों के साथ सुधार जुड़े होंगे। 
नौकरियों की तलाश वाली वेबसाइट लिंक्डइन पर पोस्ट किए गए एक ब्लॉग में मोदी ने कहा कि भारत ने चुपके से और मजबूरी में सुधार का मॉडल देखा है… यह विश्वास व प्रोत्साहनों के माध्यम से सुधार का नया मॉडल है। मोदी ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, ‘अतिरिक्त धन के एवज में प्रगतिशील राजनीति अपनाने के लिए यह राज्यों को एक प्रोत्साहन था। इस कवायद का परिणाम न सिर्फ उत्साहजनक है, बल्कि इस धारणा के विपरीत है कि मजबूत आर्थिक राजनीति को चाहने वाले सीमित हैं।’ 
चार सुधारों का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि प्रत्येक सुधार को जीवन की सुगमता में सुधार से जोड़ा गया, जो खासकर अत्यंत गरीब और हाशिये पर खड़े लोगों और मध्य वर्ग के लिए था और साथ ही इससे राजकोषीय सततता को प्रोत्साहन मिला। इसके तहत राज्यों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त उधारी का पात्र माना गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जन कल्याण के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाना और सततता सुनिश्चित करना बड़ी चुनौतियों में से एक है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य भागीदारी के माध्यम से 2020-21 में राज्यों को 1.06 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने में मदद मिली है। 
मोदी ने कहा, ‘इन सुधारों पर काम कर रहे अधिकारियों ने सुझाव दिया कि अतिरिक्त फंड के प्रोत्साहन के बगैर इन नीतियों को लागू करने में वर्षों लग जाएंगे।’ 
एक देश, एक राशन कार्ड का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मुख्य लाभ विस्थापित कामगारों को मिलेगा और वे देश में कहीं भी राशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस सुधार को 17 राज्यों ने पूरा कर लिया है और उन्हें 37,600 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधारी दी गई है।’

First Published - June 22, 2021 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट