Akshay Kumar Sells Property: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी दो संपत्तियां बेच दी हैं। 8 साल पहले खरीदी गई इन दोनों संपत्तियों को बेचने से अक्षय कुमार को तगड़ा मुनाफा हुआ है। ये दोनों संपत्तियां मुंबई के बोरीवली इलाके में स्काई सिटी परियोजना में आस पास स्थित थी। इन दोनों संपत्ति की बिक्री की जानकारी पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) की वेबसाइट https://igrmaharashtra.gov.in पर ऑनलाइन संपत्ति पोर्टल squareyards.com द्वारा समीक्षा किए गए संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार दी गई है।
स्क्वायर यार्ड्स की तरफ से रिव्यू किए गए आईजीआर के दस्तावेज के मुताबिक अक्षय कुमार ने पहली प्रोपर्टी 5.75 करोड़ रुपये में बेची। इसका कारपेट एरिया 1,101 वर्ग फुट था और इसमें दो पार्किंग स्पेस भी था। इस संपत्ति के लेन देन में 34.50 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये की पंजीकरण फीस अदा की गई। कुमार ने दूसरी संपत्ति 1.35 करोड़ रुपये में बेची, जिसका कारपेट एरिया 252 वर्ग फुट था। इस लेन देन में 6.75 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये की पंजीकरण फीस का भुगतान किया गया। ये दोनों संपत्ति इस साल जून महीने में बेची गई।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 5.63 करोड़ रुपये में खरीदा अपार्टमेंट
दोनों संपत्तियों को बेचकर अक्षय कुमार ने तगड़ा मुनाफा कमाया है। अक्षय कुमार ने पहली संपत्ति 2017 में 3.02 करोड़ रुपये में खरीदी थी और इसे 5.75 करोड़ रुपये में इस साल बेचा। इस तरह इस संपत्ति को बेचने पर कुमार को 90 फीसदी का मुनाफा हुआ। कुमार ने दूसरी संपत्ति 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदकर 8 साल बाद 2025 में 1.35 करोड़ रुपये में बेचकर 99 फीसदी लाभ हासिल किया। जाहिर है यह संपत्ति दोगुनी कीमत पर बेची गई। दोनों संपत्तियों से लाभ की बात करें तो कुमार को करीब 92 फीसदी मुनाफा हुआ है। दोनों संपत्ति 2017 में 3.70 करोड़ रुपये में खरीदी गईं और इन्हें 7.10 करोड़ रुपये में इस साल जून महीने में बेचा गया।
स्काई सिटी परियोजना को ओबेरॉय रियल्टी ने विकसित किया है और यह 25 एकड़ में फैली हुई है। इसमें 3 बीएचके, 3 बीएचके प्लस स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट रेडी टू मूव उपलब्ध हैं। स्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के अनुसार ओबेरॉय स्काई सिटी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक 428 करोड़ रुपये के कुल लेनदेन मूल्य के साथ 100 बिक्री पंजीकरण दर्ज किए हैं। परियोजना में औसत पुनर्विक्रय संपत्ति मूल्य (resale property price) 47,800 रुपये प्रति वर्ग फुट है।