Apple Days sale: ऐपल के दीवानों के लिए होली से पहले खुशखबरी है। इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स (Vijay Sales) ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऐपल डेज सेल (Apple Days Sale) की वापसी की घोषणा की है। यह सेल 16 मार्च से शुरू हो चुकी है और 24 मार्च तक चलेगी। विजय सेल्स iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches, AirPods समेत ऐपल के विभिन्न प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर दे रहा है।
विजय सेल्स के ऐपल डेज सेल में लेटेस्ट iPhone 15 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए iPhone 15 सीरीज में एंट्री-लेवल मॉडल को 70,490 रुपये की रियायती कीमत पर पेश किया गया है। यदि आपके पास HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। जिसमें आपको 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता हैं। इसी तरह के ऑफर अन्य आईफोन मॉडल पर भी उपलब्ध हैं।
ऐपल डेज सेल उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया हैं जो अपने iPhone को अपग्रेड करने की सोच रहे है। विजय सेल्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के हाई स्टोरेज वेरिएंट को कम स्टोरेज मॉडल के समान कीमत पर पेश कर रहा है। iPhone 15 plus के लिए 75,820 रुपये से शुरू होती हैं।
iPhone 15 Pro की कीमत 1,22,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,46,240 रुपये से शुरू होती है, जिसमें HDFC बैंक कार्डधारकों के लिए 3,000 रुपये की तत्काल छूट शामिल है।
Also read: Zomato ने कम भरा जीएसटी, मिला 8.57 करोड़ रुपये का GST नोटिस
विजय सेल्स के ऐपल डेज सेल का लाभ आप स्टोर्स और उनकी वेबसाइट www.vijaysales.com पर जाकर ले सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आप अपनी खरीदारी पर 5000 रुपये तक की तत्काल छूट पा सकते हैं। और यदि आप विजय सेल्स के स्टोर में खरीदारी करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।
विजय सेल्स के ऐपल डेज सेल के दौरान चार्जर, केबल, पेंसिल और केस जैसी एक्सेसरीज भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक ACS के साथ प्रोटेक्ट+ पर 20 प्रतिशत तक की छूट का आनंद ले सकते हैं।