facebookmetapixel
कम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतानअगले माह चीनी के निर्यात पर फैसला

कामयाबी की राह तलाशने में जुट गए हैं अंकित नागोरी

Last Updated- December 12, 2022 | 6:47 AM IST

वर्ष 2009 में जब हर कोई बेंगलूरु में फ्लिपकार्ट के बारे में चर्चा कर रहा था, तब एक युवा आईआईटी स्नातक गुडग़ांव में अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लेटफॉर्म यूथपैड को बंद करने के मूड में था।
दो वर्षों (2008-2010) तक अपना पहला उद्यम यूथपैड चलाने के बाद, अंकित नागोरी ने प्रतिभाओं की किल्लत, निवेशक नहीं मिलने और कम इंटरनेट पहुंच की वजह से इसे बंद करने का निर्णय लिया था। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल तक पहुंच बनाने वाले और 2010 में इस तेजी से फल-फूल रही कंपनी में शामिल होने वाले नागोरी कहते हैं, ‘जब मुझे जो चीज सबसे अच्छी लगी थी, वह थी किसी युवा स्टार्टअप से जुडऩा।’
फ्लिपकार्ट में युवा संसाधन के तौर पर उन्हें कंपनी में नॉन-बुक्स श्रेणी तैयार करने का काम सौंपा गया था। इसलिए टीम ने म्यूजिक और गेम्स के साथ इसकी शुरुआत की और बदलते समय के साथ इस श्रेणी को शुरू किया गया था। उन्होंने पाया कि उपभोक्ता कई श्रेणियों के लिए इच्छुक थे। 2010 के अंत तक, इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी (फोन और लैपटॉप शामिल) को फ्लिपकार्ट से जोड़ा गया था। तब तक, नागोरी फ्लिपकार्ट में 6 साल से ज्यादा का समय बिता चुके थे और यह कंपनी एक बड़ी ई-कॉमर्स दिग्गज बन चुकी थी।
नागोरी याद करते हुए बताते हैं, ‘2016 में, मैंने यह महसूस कि कि मेरी उद्यमिता यात्रा अधूरी है और मैंने कुछ बदलावों पर जोर दिया। फ्लिपकार्ट ने मुझे एक कंपनी शुरू करने और उसका संचालन करने के बारे में सीखने का अवसर दिया था।’ तब से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
नागोरी और मुकेश बंसल 2016 में क्योर.फिट से एक साथ आए थे और वे दोनों ही स्वास्थ्य तथा स्पोट्र्स प्रेमी थे। मार्च 2020 में टेमासेक के नेतृत्व में सीरीज डी2 फंडिंग राउंड में कंपनी ने 11 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई। महामारी फैलने और उसके बाद लॉकडाउन की सख्ती से उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ, क्योंकि उन्हें इसे पूरी तरह बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा। कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला और अपने ईट.फिट व्यवसाय का दायरा 70 प्रतिशत तक घटा दिया, क्योंकि होम ऑर्डरिंग में काफी कमी आई।
मौजूदा समय में नागोरी अपने क्लाउड किचन वेंचर ईट.फिट का दायरा बढ़ाने में व्यस्त हैं और उनका मकसद अगले पांच साल में 10 शहरों में 100 क्लाउड किचन स्थापित करना है।

वोल्टास को एसी बिक्री में बढ़त की उम्मीद
टाटा समूह की कंपनी वोल्टास को इस बार गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि का उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि इस बार गर्मियों में मांग अच्छी रहेगी। कोरोना महामारी के कारण लोगों के रहन सहन के तौर-तरीकों में बदलाव आया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने बिक्री के मामले में कोविड- पूर्व के बिक्री आंकड़ों को पिछले साल त्योहारों के दौरान हुई बिक्री में हासिल कर लिया था।
वोल्टास को अब छोटे शहरों में भी एसी बिक्री बढऩे की उम्मीद है। वर्तमान में महानगरों और गैर-महानगरों का एसी की बिक्री में 55:45 का अनुपात है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में यह स्थिति बदल सकती है। छोटे शहरों से मांग बढऩे की उम्मीद में कंपनी ने इन शहरों में हाल में अपनी कई ब्रांड उत्पादों की दुकानें खोली हैं। वोल्टास के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रदीप बख्शी ने कारोबार वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमें इन गर्मियों में दो अंकों में मजबूत व़ृद्धि की उम्मीद है। हम पिछले त्योहारी सत्र में ही कोविड-पूर्व की स्थिति में पहुंच गए थे।  भाषा

First Published - March 21, 2021 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट