facebookmetapixel

अमित शाह संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Last Updated- December 15, 2022 | 4:01 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके साथ ही  5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन समारोह किस पैमाने पर होगा उस पर सवालिया निशान लग गया। शाह ने ट्वीट किया, ‘कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।’
उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा आयोजित लोकमान्य तिलक की 100 वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार में भाग लिया था जिसमें भाजपा सांसद और आईसीसीआर के प्रमुख विनय सहस्त्रबुद्धे उनके साथ मंच पर बैठे थे। शाह का इलाज दिल्ली के पास हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है।
शाह आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कब मिले थे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कर रहा है ऐसे में शाह अगर मोदी से मिले भी होंगे तब भी उनसे मोदी के संक्रमित होने की संभावना कम ही है। इन दिनों मंत्रिमंडल की ज्यादातर बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होती है। मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक 29 जुलाई को हुई थी।
शाह संक्रमण की वजह से 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगे। हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस आयोजन को स्थगित किए जाने की संभावना कम ही है भले ही इसमें हिस्सा लेने वालों की तादाद कम कर दी जाएगी और मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे।

मंत्री की मौत
कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश की एक मंत्री कमल रानी वरुण की मौत लखनऊ के एक अस्पताल में हो गई। उनकी उम्र 62 साल थी। पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जांच में पॉजिटिव पाए गए। वह 9 दिनों से अस्पताल में हैं और उन्होंने रविवार को ट्वीट कर बताया कि वह ठीक हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के भी संक्रमित होने की पुष्ट हुई है। वह चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल ने सूचना दी कि उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है।

First Published - August 2, 2020 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट