रोजाना 33 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य हासिल करने के बाद केंद्र सरकार ने अब 40 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह लक्ष्य मार्च के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे के दौरे के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए गडकरी ने कहा, ‘इस समय हम रोजाना 33 किलोमीटर सड़क बना रहे हैं और हमने मार्च के अंत तक रोजाना 40 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है।’ हाल ही में सड़क मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष में 11,035 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनााने के बाद रोजाना 33 किलोमीटर सड़क निर्माण होने की घोषणा की थी।
मंत्री ने कहा था कि यह उपलब्धि उल्लेखनीय है क्योंकि कोविड-19 महामारी की तमाम बाधाओं के बावजूद इतना काम किया जा सका है। मंत्री ने कहा कि बाधाएं दूर करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं, जिससे राजमार्ग निर्माण में तेजी आ सके, जिनमें 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं निलंबित किया जाना शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘अब मंत्रालय ने मार्च के अंत तक 40 किलोमीटर रोजाना सड़क बनाने का लक्ष्य तय किया है।’