देश में दैनिक टीकाकरण का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में कोविड के 2.2 करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराक दी है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हासिल की गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि को स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों की ओर से मोदी को जन्मदिन का तोहफा बताया है।
इस उपलब्धि से प्रफुल्लित मांडविया ने हवा में मु_ियां उठाकर कहा, ‘हमने कर दिया।’ वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोविड टीकाकरण स्थल का दौरा कर रहे थे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को मिठाई बांटी तथा उन्हें ऐतिहासिक टीकाकरण पर बधाई दी।
बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित जिन राज्यों ने सर्वाधिक टीके लगाए, उन सभी में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है। दैनिक टीकाकरण में इस खासी उछाल से देश के संपूर्ण टीकाकरण के दायरे में भी सुधार हुआ है। अब तक केवल कुछ मौकों पर ही एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। कोविन वेबसाइट ने भी वास्तविक समय में किए जाने वाले टीकों को दर्शाने वाले एक ट्रैकर को चिह्नित किया है। पात्र जनसंख्या में पूरी तरह से टीकाकृत हो चुके लोगों की हिस्सेदारी अब बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई है। 18 वर्ष से ऊपर की करीब 63 प्रतिशत आबादी को शुक्रवार तक पहली खुराक मिल चुकी है।
बिज़नेस स्टैंडर्ड के विश्लेषण से पता चलता है कि दो करोड़ खुराकों में से करीब 40 प्रतिशत दूसरी खुराक और शेष 60 प्रतिशत पहली खुराक रही है। सितंबर के महीने में औसत दैनिक टीकाकरण भी बढ़कर 80 लाख से अधिक दैनिक खुराकों तक पहुंच गया है। अगस्त में औसत दैनिक खुराकों की यह संख्या 60 लाख से कुछ ही अधिक थी। टीके की कुल खुराकों की संख्या में अग्रणी रहने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं।
सरकार ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उनका पूरी तरह से टीकाकरण हो गया हो, खास तौर पर आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए। हालांकि भारत की साप्ताहिक जांच की पॉजिटिविटी दर 1.97 प्रतिशत है, लेकिन शुक्रवार की सुबह तक दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत से अधिक रही।
देश के 32 जिले अब भी पांच से 10 प्रतिशत के बीच संक्रमण की साप्ताहिक दर की सूचना दे रहे हैं और 34 जिले 10 प्रतिशत से भी अधिक की दर बता रह हैं। भारत में केरल, जिसका देश के सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक योगदान चल रहा है, सहित अब तक 10 राज्य अपनी पात्र आबादी के 85 प्रतिशत से अधिक भाग का कोविड के टीके की एक खुराक के साथ टीकाकरण कर चुके हैं।