यह साल कुछ अप्रत्याशित घटनाक्रम का गवाह बना मसलन नए व्यापारिक संबंधों में बिखराव देखने को मिले, ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया के बाजारों को अस्थिर कर दिया, जेन जी सड़कों पर उतर आई और जापान में पहली बार महिला प्रधानमंत्री बनीं। इन घटनाक्रमों ने वैश्विक स्तर पर कुछ नए राजनीतिक और सामाजिक विमर्श छेड़ दिए
(1) 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले डॉनल्ड ट्रंप की दुनिया भर में मौजूदगी पूरे साल हावी रही और यह उपस्थिति तब और भी अधिक स्पष्ट होने लगी जब उन्होंने कई देशों पर जवाबी आयात शुल्क (टैरिफ) की झड़ी लगा दी।
(2) 15 अगस्त को ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के तरीके पर चर्चा करने के लिए अलास्का में मिले।
(3) कुछ दिनों बाद ट्रंप ने वॉशिंगटन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की से मुलाकात की जो अपने आकर्षक काले सूट के लिए भी सुर्खियों में बने रहे।
(4) फिर सितंबर में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एआई, नवाचार और अमेरिका में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए मार्क जकरबर्ग और टिम कुक सहित तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को व्हाइट हाउस में एक डिनर के लिए आमंत्रित किया।
(5) यह सब ट्रंप के एक प्रभावशाली सहयोगी अमेरिका के रूढ़िवादी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की 10 सितंबर को ओरेम में यूटा वैली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते समय गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक महीने बाद हुआ।
19 अक्टूबर को दुनिया के बेहद मशहूर पेरिस के लुव्र म्यूजियम में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। गैलेरी डी’अपोलोन से फ्रेंच क्राउन ज्वेल्स के आठ हीरे की चोरी 8 मिनट से भी कम समय में हो गई जिनकी कीमत 10.2 करोड़ डॉलर थी।
13 जून को, इजरायल ने ऑपरेशन रेड वेडिंग और ऑपरेशन नार्निया शुरू किया, जिसमें 100 से अधिक ईरानी सैन्य और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 30 ईरानी कमांडरों की मौत हो गई।
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर यहूदियों के हनुक्का उत्सव के दौरान एक पिता-पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 15 लोग मारे गए और कई घायल
हो गए।
2025 में जेन जी बगावत करते हुए सड़कों पर उतर आई। नेपाल में, 8 सितंबर को सरकार द्वारा फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, लिंक्डइन, रेडिट, सिग्नल और स्नैपचैट सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने के आदेश के बाद विरोध शुरू हुआ।
11 मार्च को बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिबी के निकट बोलन दर्रे के पास जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की।
जापान ने 21 अक्टूबर को अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री, सनाई ताकाईची को चुना जो देश के राजनीतिक इतिहास में मील का एक महत्त्वपूर्ण पत्थर है। ताकाईची ने शिगेरू इशिबा के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जीतकर यह शीर्ष पद हासिल किया।
चीन ने 14 अगस्त को पेइचिंग में पहले वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबॉट गेम की मेजबानी की। विभिन्न देशों के सैकड़ों रोबॉट ने स्प्रिंट, सॉकर और मार्शल आर्ट सहित 26 खेलों आदि में प्रतिस्पर्धा की।
अप्रैल में, डलास में मौजूद कोलोसल बायोसाइंसेज ने घोषणा की कि उसने लगभग 13,000 साल पहले विलुप्त हो चुके डायरवुल्फ (बड़े आकार के भयानक शिकारी भेड़िये) को सफलतापूर्वक ‘पुनर्जीवित’ कर दिया है। डायरवुल्फ के जीवाश्म अवशेषों से निकाले गए प्राचीन डीएनए का उपयोग करके आनुवंशिक तरीके से उनके तीन शावकों को ‘जन्म दिया’ गया।