Apple, Google restore TikTok app: अमेरिका में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक (TikTok) की वापसी फिर से हो गई है। टेक दिग्गज Apple और Google ने TikTok को गुरुवार (13 फरवरी) को अपने ऐप स्टोर्स पर दोबारा से लिस्ट कर दिया। यह फैसला अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी (Pam Bondi) के आश्वासन के बाद लिया गया, जिसमें कहा गया कि TikTok पर बैन तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
TikTok को पिछले महीने अमेरिका में ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया था। यह कदम 2024 में पारित एक कानून का पालन करने के लिए उठाया गया था। हालांकि, 20 जनवरी को जारी कार्यकारी आदेश में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि अगले 75 दिनों तक इस कानून को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न की जाए। इस अवधि में प्रशासन TikTok से जुड़े भविष्य के कदमों पर विचार करेगा। गुरुवार (13 फरवरी) शाम तक TikTok को दोबारा Apple App Store और Google Play Store पर लिस्ट कर दिया गया।
अमेरिकी सांसदों ने TikTok की चीनी मालिकाना हक को लेकर सुरक्षा चिंताओं के चलते इस पर प्रतिबंध लगाया। उन्हें आशंका है कि यह लोकप्रिय ऐप अमेरिकी नागरिकों की जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चीन में कानून के अनुसार, वहां की कंपनियों को सरकार के अनुरोध पर डेटा साझा करना अनिवार्य है।
अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स, दोनों का समर्थन पाने वाले संघीय कानून ‘Protecting Americans from Foreign Adversary Controlled Applications Act’ को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले साल अप्रैल में मंजूरी दी थी।
इस कानून के तहत, TikTok पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान था, जब तक कि ByteDance 19 जनवरी तक एक “Qualified Divestiture” नहीं करता। इसका मतलब था कि TikTok के अमेरिकी ऑपरेशंस को किसी अन्य कंपनी को बेचना जरूरी था।
Also read: Modi-Trump Meet: आतंकवाद पर सख्ती, अमेरिका से भारत आएगा 26/11 हमले का मास्टरमाइंड Tahawwur Rana
रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप पहले TikTok पर बैन का समर्थन कर चुके थे, लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बदल लिया है। कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते समय उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब TikTok के लिए मेरे दिल में वह नरम भाव है, जो पहले नहीं था।”
हालांकि, अगर अप्रैल की शुरुआत तक TikTok के मौजूदा स्वामित्व को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का समाधान नहीं हुआ, तो ऐप को दोबारा बंद किया जा सकता है। इस बीच, ByteDance ने साफ कर दिया है कि TikTok बिक्री के लिए नहीं है।