अंतरराष्ट्रीय

भारत और ब्रिटेन के बीच जल्द हो सकता है FTA, दोनों देश बातचीत पूरी करने के बेहद करीब

बता दें कि पहले यह समझौता पिछले साल दीपावली से पहला पूरा होना का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह टल गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 28, 2023 | 7:39 PM IST

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को लेकर लम्बे समय से बातचीत चलती आ रही है। इस बीच एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत की प्रक्रिया पूरी करने के बेहद करीब हैं और दोनों देश कुछ मुद्दों पर अपने मतभेदों को दूर करने में लगे हुए हैं।

अधिकारी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन निवेश संधि, बौद्धिक संपदा अधिकारों और उत्पादों के उद्गम स्थान से संबंधित मतभेदों को दूर करने के लिए लगातार कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं वाहन एवं शराब के व्यापार से संबंधित मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन चुकी है।

भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर 11वें दौर की बातचीत हाल ही में पूरी हुई

दोनों देशों के बीच एफटीए पर 11वें दौर की बातचीत हाल ही में संपन्न हुई है। इस वार्ता में शामिल होने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल लंदन गए थे।

बातचीत इस साल पूरी होने की उम्मीद

अधिकारी ने भरोसा जताया कि व्यापार समझौते पर वार्ता इस साल पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, “हम बातचीत की प्रक्रिया को यथासंभव जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बेहद करीब हैं।”

दोनों देश इस वार्ता के दौरान 26 क्षेत्रों से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं जिनमें से 19 क्षेत्रों पर वार्ता पूरी हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार, निवेश संधि और उत्पादों का उद्गम संबंधी नियम जैसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा अभी पूरी नहीं हुई है।

पिछले साल दीपावली से पहला पूरा होना था यह समझौता

बता दें कि पहले यह समझौता पिछले साल दीपावली से पहला पूरा होना का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह टल गया था।

इसके बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत शुरू हुई और भारत-ब्रिटेन के अधिकारी सभी पहलुओं को हल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने भी पिछले महीने के अंत में भारत के साथ “वास्तव में महत्वाकांक्षी” मुक्त व्यापार समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली जाने की अपनी योजना का संकेत दिया है।

First Published : July 28, 2023 | 7:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)