अंतरराष्ट्रीय

सीरिया: इजराइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे को बनाया निशाना, एक सैनिक की मौत

Published by
भाषा
Last Updated- May 02, 2023 | 10:50 AM IST

इजराइल ने सीरिया के अलेप्पो शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए जिसमें सीरिया के एक सैनिक की मौत हो गई। हमले के बाद हवाई अड्डे का परिचालन ठप हो गया है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सीरिया की सरकारी समाचार समिति ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हमले में दो नागरिक और पांच अन्य सैनिक घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने अलेप्पो के आसपास के कई स्थानों को भी निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। इन हमलों के संबंध में फिलहाल इजराइल के अधिकारियों ने कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद देश में राहत सामग्री तथा अन्य मदद पहुंचने के लिए यह हवाई अड्डा बेहद अहम है। भूकंप में 50 हजार से अधिक लोग मारे गए थे,इनमें छह हजार से अधिक लोग सीरिया में मारे गए थे।

ब्रिटेन की संस्था ‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले में हथियारों को रखने वाले एक स्थान को निशाना बनाया गया। संस्था ने यह भी कहा कि इजराइल ने अलेप्पो के दूर दराज के इलाके में एक सैन्य हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया,हालांकि सीरिया की सरकारी मीडिया ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

First Published : May 2, 2023 | 10:50 AM IST