facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

कबाड़ समझ कर खरीदा स्टोरेज, निकला 58.5 लाख का खजाना!

यूनिट डिजाइनर कपड़ों से भरा हुआ था, जिनकी कीमत करीब 58.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

Last Updated- May 16, 2024 | 8:21 PM IST
Wade Ventures YouTube
(Screengrab from Wade Ventures YouTube video

अमेरिका में एक शख्स ने नीलामी में सिर्फ 34,234 रुपये में बंद पड़ा स्टोरेज यूनिट खरीदा। पर यूनिट खोलकर उसे जो चीजें मिलीं उन्हें देखकर उसके होश उड़ गए! यूनिट डिजाइनर कपड़ों से भरा हुआ था, जिनकी कीमत करीब 58.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

वेड वेंचर नाम का ये शख्स ऑरेगॉन के पोर्टलैंड का रहने वाला है और यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर है। उसने 27 मार्च को ये यूनिट खरीदा था। यूनिट खोलने का वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है। यूनिट में Gucci और Coach जैसे ब्रांडेड जूतों के 400 जोड़े मिले। साथ ही 8,000 रुपये कीमत के फर कोट और भी कई महंगी चीजें मिलीं। ज्यादातर चीजें बिल्कुल नई थीं।

कुछ चीजें बेचने पर वेड को पता चला कि ये असली में काफी महंगी हैं। उसने एक कोट 1.25 लाख रुपये में बेचा! तब उसे यकीन हो गया कि उसे बहुत अनोखी चीज मिली है। वेड का कहना है कि ऐसे स्टोरेज यूनिट मिलना मुश्किल है, ज्यादातर यूनिट घर का सामान या कचरा से भरे होते हैं।

इस यूनिट में हैंडबैग, दो चांदी के गुलदान, ब्रांडेड बेडशीट, जूते, बिजली के सामान और कई अन्य चीजें मिलीं। वेड को लगता है कि यूनिट के मालिक को शायद शॉपिंग की आदत रही होगी या फिर वो ये सामान अपने पति से छिपा रही होगी। वेड ने पहले भी ऐसे 400-500 यूनिट खरीदे हैं, जिनमें निकला ज्यादातर सामान दान में दे दिया गया।

First Published - May 16, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट