अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बुधवार को राष्ट्र को करेंगे संबोधित, आर्थिक चुनौतियों पर करेंगे चर्चा

सरकारी सूचना विभाग ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बुधवार को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 24, 2024 | 11:03 PM IST

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बुधवार रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके दौरान वह नकदी की कमी से जूझ रहे श्रीलंकाई लोगों को देश की आर्थिक चुनौतियों से अवगत कराएंगे और विदेशी ऋण पुनर्गठन प्रयासों पर अद्यतन जानकारी देंगे।

सरकारी सूचना विभाग ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बुधवार को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। विक्रमसिंघे वित्त मंत्री का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।

यह समझा जाता है कि आगामी महीनों में राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार 75 वर्षीय विक्रमसिंघे बाहरी ऋण पुनर्गठन पर द्विपक्षीय ऋणदाताओं और निजी बॉन्डधारकों के साथ हुए समझौते के बाद ‘‘दिवालियापन की समाप्ति की घोषणा’’ करेंगे।

 

First Published : June 24, 2024 | 11:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)