facebookmetapixel
म्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तार

रूस-यूक्रेन युद्ध पर सम्मेलन आरंभ

Last Updated- December 11, 2022 | 8:35 PM IST

अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिमी सहयोगी देशों के नेताओं ने गुरुवार को आपातकालीन सम्मेलन शुरू किया। इस दौरान उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने चेतावनी दी कि गठबंधन यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए अपनी रक्षा पंक्ति को अवश्य मजबूत करेगा और यूरोप में एक नयी सुरक्षा वास्तविकता को जवाब देगा। स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पर दबाव बढ़ाने पर केंद्रित नाटो का सम्मेलन बुलाया है।
नाटो महासचिव ने एक बड़ी मेज के चारों ओर बैठे नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपनी सुरक्षा के लिए एक नाजुक समय में एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम क्रेमलिन के बगैर उकसावे के हमले की निंदा करने के लिए और यूक्रेन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के हमारे समर्थन को लेकर एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन इस बर्बर युद्ध को खत्म करने के लिए रूस पर हर्जाना लगाने के लिए कटिबद्ध है। गुरुवार को यूरोपीय कूटनीतिक राजधानी ब्रसेल्स नाटो की एक आपात बैठक की मेजबानी कर रहा है। साथ ही, यहां जी-7 (विश्व के सात औद्योगीकृत देशों) और यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों का एक सम्मेलन भी हो रहा है। बाइडन इन तीनों बैठकों में शरीक होंगे और उनकी योजना शाम में संवाददाता सम्मेलन करने की भी है। बाइडन, रूस पर नये प्रतिबंध लगाने के लिए सहयोगियों को मनाने की उम्मीदों के साथ बुधवार देर शाम यहां पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार हफ्तों में कई प्रतिबंधों, बहिष्कार और जुर्माने से रूस की अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा गई है। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के बाद मास्को पर दबाव बनाने में पश्चिमी देश काफी हद तक एकजुट हुए हैं, हालांकि व्यापक स्तर पर यह भी स्वीकार किया जा रहा है कि इस एकजुटता की वक्त की कसौटी पर जांच होगी क्योंकि युद्ध का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है। नाटो महासचिव ने सुरक्षा गठबंधन के सम्मेलन की अध्यक्षता करने से पहले कहा, ‘हमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है और इसलिए हमें अधिक निवेश करना होगा। तत्काल ध्यान देने की जरूरत है और मैं उम्मीद करता हूं कि (सम्मेलन में शामिल हो रहे) नेता रक्षा में निवेश बढ़ाने पर सहमत होंगे।’
ब्रसेल्स जाते समय, एयरफोर्स वन पर बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम यह सुनना पसंद करेंगे कि पिछले महीने जो संकल्प और एकजुटता हमने देखी थी, वह लंबे समय तक टिकेगी। ईयू अधिकारियों ने कहा कि वे अगले सर्दियों के मौसम के लिए प्राकृतिक गैस के भंडार को बढ़ाने की एक योजना में अमेरिका से मदद मांगेंगे। युद्ध ने ऊर्जा संकट को काफी बढ़ा दिया है और यह यूरोपीय परिषद सम्मेलन में एक मुख्य मुद्दा होगा, जहां स्पेन, पुर्तगाल, इटली और यूनान एक तत्काल एवं समन्वित प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। यूरोपीय संघ को रूस 40 प्रतिशत गैस की आपूर्ति करता है। ईयू रूसी गैस पर अपनी निर्भरता घटाने के उपाय तलाश रहा है। सुलिवन ने कहा कि अमेरिका यूरोप की मदद के लिए एलएनजी आपूर्ति बढ़ाने के तरीके तलाश रहा है।
बाइडन के अपनी ओर से रूस के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने और क्षेत्र को मानवीय सहायता की योजनाओं का विवरण पेश करने की उम्मीद है।     

First Published - March 24, 2022 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट