Shooting incident after Slovak government meeting in Handlova (Reuters)
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (Robert Fico) की हालत घातक हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री रॉबर्ट कालिनक ने बांस्का बिस्त्रिका में अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सक फिको के इलाज में जुटे हैं।
सरकार का कहना है कि फ़िको पर बुधवार को एक सांस्कृतिक केंद्र के बाहर पांच गोलियां चलाई गईं जहां वह समर्थकों से मिल रहे थे।