facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

गाजा में खाने-पीने के सामान की किल्लत के बीच हुई रमजान के रोजों की शुरुआत

इजराइल ने कहा है कि वह समुद्र के रास्ते सामान भेजे जाने का स्वागत करता है और गाजा को जाने वाले सामान के साइप्रस से रवाना होने से पहले इसका निरीक्षण करेगा।

Last Updated- March 11, 2024 | 7:50 PM IST
Ramadan fasting started amid shortage of food items in Gaza गाजा में खाने-पीने के सामान की किल्लत के बीच हुई रमजान के रोजों की शुरुआत

गाजा में खाने-पीने के सामान की किल्लत के बीच फलस्तीनियों ने सोमवार को रमजान के रोजों की शुरुआत की। इजराइल और हमास के बीच बीते पांच महीने से जारी युद्ध पर फिलहाल विराम लगने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

रविवार रात टूटी-फूटी इमारतों के मलबे के बीच नमाज अदा की गई। कुछ लोगों ने आश्रय के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे तंबुओं की सजावट कर रमजान का स्वागत किया।

पांच महीने से जारी युद्ध में 30 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि गाजा का अधिकतर हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है। खाने-पीने के सामान की किल्लत होने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि रोजा (उपवास) रखने वाले लोग शाम में होने वाला ‘इफ्तार’ किस तरह करेंगे।

रविवार को रफह में खाने-पीने का सामान खरीद रहीं सबह-अल-हेन्दी ने कहा, “आपको किसी की आंखों में खुशी नहीं दिखेगी। हर परिवार गमगीन है। हर परिवार का कोई न कोई शहीद हुआ है।” अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने वार्षिक रमजान संदेश में स्वीकार किया कि यह महीना “अत्यधिक पीड़ा के बीच” शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों दुनियाभर में मुस्लिम रमजान के रोजे रखेंगे, ऐसे में फलस्तीनी लोगों की पीड़ा कई लोगों के जेहन में होगी। यह मेरे जेहन में भी है।”

अमेरिका और अन्य देशों ने हाल के दिनों में विमानों और हेलीकॉप्टरों से खान-पान सामग्री भेजनी शुरू की है, लेकिन मानवतावादी समूहों का कहना है कि ये सामान महंगे और अपर्याप्त हैं।

स्पेन के सहायता समूह ‘ओपन आर्म्स’ से संबंधित एक जहाज के 200 टन खाद्य सामग्री लेकर पड़ोसी देश साइप्रस से गाजा पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जहाज कब रवाना होगा।

इजराइल ने कहा है कि वह समुद्र के रास्ते सामान भेजे जाने का स्वागत करता है और गाजा को जाने वाले सामान के साइप्रस से रवाना होने से पहले इसका निरीक्षण करेगा। जहाज के साइप्रस से गाजा पहुंचने में दो से तीन दिन लगने की उम्मीद है।

First Published - March 11, 2024 | 7:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट