अंतरराष्ट्रीय

Pakistan beggars: पाकिस्तान ने 7 साल के लिए 2,000 भिखारियों के पासपोर्ट रद्द किए, लेकिन क्यों?

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सरकार उन एजेंटों के पासपोर्ट भी रद्द कराना चाहती है जो विदेश में भीख मांगने वालों की मदद करते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 08, 2024 | 5:16 PM IST

पाकिस्तान सरकार ने 2,000 से ज्यादा ऐसे भिखारियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं जो विदेश जाकर भीख मांगते हैं। एक खबर के मुताबिक, ये भिखारी पाकिस्तान की छवि खराब करते हैं। Dawn News के अनुसार, पाकिस्तान दूतावासों से दुनिया भर में ऐसे लोगों की लिस्ट बनवाई गई है और विदेश मंत्रालय से और जानकारी मांगी गई है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विदेश में भीख मांगते पकड़े गए लोगों के पासपोर्ट पर सात साल की रोक लगाई जा सकती है। अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि विदेश में भीख मांगना न सिर्फ पाकिस्तान की छवि खराब करता है बल्कि देश के लोगों की इज्जत को भी कम करता है। यही वजह है कि इतने सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सरकार उन एजेंटों के पासपोर्ट भी रद्द कराना चाहती है जो विदेश में भीख मांगने वालों की मदद करते हैं। कई भिखारी तीर्थयात्रा या उमराह के लिए सऊदी अरब, ईरान और इराक जैसे देशों जाते हैं लेकिन वहां जाकर भीख मांगने लगते हैं।

इस समस्या से निपटने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय मिलकर एक ठोस नीति बनाने पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि विदेश में भीख मांगने वालों के बारे में जानकारी जुटाना इस मुद्दे को सुलझाने की तरफ पहला अहम कदम है।

पिछले साल अक्टूबर में, पाकिस्तान के 24 लोगों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट पर चढ़ने से पहले पकड़ लिया गया था। ये लोग तीर्थयात्री बनकर आए थे, लेकिन शक था कि ये वहां जाकर भीख मांगेंगे। इससे ठीक दो दिन पहले, मुल्तान एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 16 लोगों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से उतार लिया था। इनमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे। इन लोगों पर भी भीख मांगने का शक था। इनके पास उमराह के लिए वीजा था। उमराह का मतलब मक्का जाने की तीर्थयात्रा से है, जिसे साल में कभी भी किया जा सकता है।

First Published : July 8, 2024 | 5:16 PM IST